औरैया में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने निजी फिटनेस सेंटरों में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सदर उपजिलाधिकारी को सौंपा। यह प्रदर्शन प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज सुबह 11 बजे सदर तहसील कार्यालय पर हुआ। जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई ‘बबलू’ ने बताया कि सरकार ने तीन निजी फिटनेस सेंटर खोलने के आदेश दिए हैं। हालांकि, जहां केवल एक ही निजी केंद्र संचालित है, वहां फिटनेस कंट्रोल द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे धांधली और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। बाजपेई ने कहा कि ट्रांसपोर्ट से संबंधित व्यापारी इस शोषण का शिकार हो रहे हैं, जिसे व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा। व्यापार मंडल ने मांग की है कि सभी सेंटरों की निगरानी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल शुरू किया जाए। इससे वाहन मालिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक जिले में एक स्थायी निरीक्षण समिति गठित करने का सुझाव दिया गया है। इस समिति में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और स्थानीय ट्रांसपोर्ट से संबंधित दो व्यक्तियों को शामिल करने की बात कही गई है, जिससे वाहन मालिकों को राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण होगा। इस अवसर पर महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, राम कुमार बिश्नोई, सतीश वर्मा, अमर बिश्नोई, शंभू बरुआ, खुर्रम ताज, आरती नंदन तिवारी, मयंक शुक्ला एडवोकेट, रानू पांडे, भानु राजपूत, आशीष पोरवाल, के.के. चतुर्वेदी, आकाश गुप्ता, अभय गुप्ता, अवधेश अवस्थी, अजय पोरवाल, अपूर्व पुरवार, अरुण अग्रवाल, मोहम्मद राशिद, नरेश गुप्ता, मुन्ना गहोई, सुधीर पांडे, लईक अहमद, अमित दीक्षित, मोहम्मद राशिद खान, सरदार गुरमीत सिंह, राजीव गुप्ता, रामू गुप्ता, अजय अग्निहोत्री, अशोक द्विवेदी, दीपक अग्रवाल, दीपक पुरवार, माधव मराठा, कपिल तिवारी, राजीव बिश्नोई, आयुष दुबे, अवधेश तिवारी, रमन मिश्रा, गौर हरी मिश्रा, कमल वर्मा और गोविंद पाठक सहित लगभग 50 व्यापारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/PntG4JK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply