दुर्गा पूजा पंडालों का विद्युत विभाग ने किया निरीक्षण:अधिशासी अभियंता ने दिए सुरक्षित बिजली व्यवस्था के निर्देश
गाजीपुर में आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए विद्युत विभाग ने सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर के अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह ने सोमवार को नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। उन्होंने पंडालों के आसपास लगे विद्युत पोल, तारों और कनेक्शन की जांच की। साथ ही पूजा समितियों को सुरक्षित विद्युत व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विभाग ने सभी जगहों पर आवश्यक सुधार का काम शुरू कर दिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। विभागीय टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं। विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। मालूम हो कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सज रहे दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर बिजली विभाग सतर्क है, और वैधानिक कनेक्शन लेने के प्रति समितियों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्युत सुरक्षा के मानक भी चेक किये जा रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply