DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगल को पीटा:गाजियाबाद में युवक हाथ जोड़ता रहा, अर्धनग्न हालत में यूवती से भी बदसलूकी

गाजियाबाद में हिंदु सगंगठनों के कार्यकर्ताओं की गुंडई की वीडियो सामने आई है। जहां एक मोदीनगर के रेस्टोरेंट में एक प्रेमी युगल के साथ जमकर मारपीट की। युवती को अर्धनग्र हालत में ही गालियां दी गईं। युवक खुद को हिंदू बताता रहा, उसके बाद भी मुस्लिम बताकर युवक को पीटते रहे। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 2 महीने पहली बताई गई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोदीनगर की है वीडियो वीडियो में एक युवती आपत्तिजनक हालत में दिखाई दी और उसके साथ खड़े युवक को लोग पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा गया कि वहां खड़े लोग युवक पर दनादन थप्पड़ बरसा रहे हैं।
इस वीडियो को मोदीनगर में मेरठ रोड पर एक एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। एक मिनट 37 सेकेंड की वीडियो है। जिसमें बहुत से लोग एक रेस्टाेरेंट में दिखाई रहे हैं। रेस्टोरेंट में बने केबिन का दरवाजा खुलते ही एक युवती आपत्तिजनक हालत में बाहर आती है। उसके साथ एक युवक भी साथ में बाहर आया। जिसके बाद हिंद संगठनों के कार्यकर्ता लगातार पीट रहे हैं। युवक कह रहा है कि भैया मैं आपको जानता हूं, पिटने वाला युवक कह रहा है कि रिषभ भैया क्या कर रहाे रहे, हो रिषभ भैया रुक जाओ, मैं आपको जानता हूं। युवक ने बताया कि मेरा नाम लक्ष्य है। आधारकार्ड मांगकर पूछते रहे युवक से बार-बार उसका नाम पूछकर पीटते रहे। वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिसमें कोई भी गर्म कपड़े पहने हुए नहीं है, जिसके चलते वीडियो को पुराना बताया जा रहा है। युवक भी मोदीनगर क्षेत्र के पास के गांव का रहने वाला बताया गया है। वीडियो की जांच की जा रही SHO मोदीनगर आनंद मिश्रा का कहना है कि यह वीडियो मुझसे पूर्व की बताई गई है। पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। रेस्टोरेंट के मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। जांच में सामने भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/JEwlSfe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *