प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला स्थित कर्बला स्थल पर जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया। विजय मौर्य दो जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और जमीन को समतल करने लगा। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों और कर्बला से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय मौर्य सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया और दोनों जेसीबी जब्त कर लीं। यह घटना तब हुई जब विजय मौर्य अपने साथियों के साथ कर्बला स्थल पर पहुंचा। उसने जेसीबी मशीनों का उपयोग कर जमीन को समतल करना शुरू कर दिया और वहां लगे पेड़-पौधों को भी काटने का प्रयास किया। उसका उद्देश्य जमीन पर कब्जा करना था। जैसे ही जमीन पर कब्जे की भनक जमीन मालिक और कर्बला से जुड़े लोगों को लगी, वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस अवैध गतिविधि का कड़ा विरोध किया, जिसके कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भूमाफिया विजय मौर्य, उसके बेटे विशाल मौर्य सहित कुल चार लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले गई। इसके साथ ही, मौके पर मौजूद दोनों जेसीबी मशीनों को भी सीज कर दिया गया। कर्बला से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया है कि विजय मौर्य ने जमीन के कागजों में हेरफेर कर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। उनका कहना है कि इस जमीन के स्वामित्व को लेकर पहले से ही दो पक्षों के बीच अदालत में मामला चल रहा है और विजय मौर्य का इस जमीन से कोई संबंध नहीं है। यह मामला एक धार्मिक स्थल से जुड़ा होने के कारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। कर्बला स्थल पर चार थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जमीन के कब्जे को लेकर हुए इस विवाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
https://ift.tt/rJvL15D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply