कुशीनगर में सांप के काटने से छात्रा की मौत:पानी भरने गई थी, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा
कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। गौरी श्रीराम गांव के रामनगर टोला में रविवार रात को 22 वर्षीय छात्रा आरती कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई। प्रभुनाथ यादव की बेटी आरती स्नातक की छात्रा थी। वह रात में घर के आंगन में लगे हैंडपंप से पानी भर रही थी। इसी दौरान वहां छिपे सांप ने उसे काट लिया। उसकी चीख सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। परिवार वाले आरती को तत्काल दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आरती की मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार शाम करीब 5 बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरती पढ़ाई में होशियार थी और परिवार की उम्मीदों का सहारा थी। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में सांप-बिच्छू घरों में अक्सर आ जाते हैं। वे प्रशासन से गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग कर रहे हैं। इससे ऐसी घटनाओं में तुरंत इलाज मिल सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply