उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में मंगलवार को पति-पत्नी के घरेलू विवाद ने उस समय सनसनी फैला दी, जब विवाद से आहत पत्नी सलमा पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि सलमा गुस्से और मानसिक तनाव में घर से बाहर निकल गई और पास ही बनी पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गई। महिला को टंकी पर चढ़ा देख आसपास के लोग घबरा गए और उसे नीचे उतारने की कोशिशें शुरू हो गईं। पहले देखें 2 तस्वीरें… समझाने पहुंचे पति पर टूट पड़ीं मधुमक्खियां पत्नी के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर पति भी उसे समझाने और सुरक्षित नीचे उतारने के लिए ऊपर पहुंचा। इसी दौरान टंकी के पास बने मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल हो गई और अचानक मधुमक्खियों ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों खुद को बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन सलमा को ज्यादा डंक लग गए, जिससे वह घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह मधुमक्खियों से बचाव किया और पति-पत्नी दोनों को सुरक्षित नीचे उतारा। स्थानीय निवासी लकी ने बताया पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद महिला सलमा पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। वह लोग काम पर गए हुए थे और वापस लौटने पर उन्होंने इलाके में हंगामा देखा। बाद में जानकारी मिली कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो सलमा इलाज के दौरान लेटी हुई थीं। मानवीय संवेदना के चलते वे उन्हें देखने पहुंचे। फिलहाल महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती घटना के बाद घायल सलमा को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार महिला को मधुमक्खियों के कई डंक लगे हैं, हालांकि उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। पुलिस ने शुरू की जांच सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने पति-पत्नी और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है और फिलहाल किसी आपराधिक मंशा के संकेत नहीं मिले हैं। घटना के बाद काशीराम कॉलोनी में देर तक चर्चा का माहौल बना रहा, जबकि लोग घरेलू विवाद के ऐसे गंभीर रूप लेने पर चिंता जता रहे हैं।
https://ift.tt/tK7LPwJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply