बहराइच में एक निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड की एक युवक द्वारा धक्का दिए जाने से मौत हो गई। यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात कहासुनी के बाद हुई। आरोपी युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देहात कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और अस्पताल स्टाफ से जानकारी ली, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जमीन पर गिरते ही हुई मौत मृतक की पहचान रानीपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी नंद पाल यादव के रूप में हुई है, जो देहात कोतवाली इलाके में स्थित स्पर्श नर्सिंग होम में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत थे। सोमवार देर रात जब वह अपनी नाइट ड्यूटी पर पहुंचे, तो पड़ोस में रहने वाले अनुपम पांडे नामक युवक से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान अनुपम पांडे ने नंद पाल यादव पर हमला कर उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक द्वारा मारपीट के दौरान गार्ड की मौत की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
https://ift.tt/30GPbpK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply