डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को माघ मेले की तैयारियां देखी। संगम नोज पर एक-एक पॉइंट पर व्यवस्थाओं के बारे में DM और मेला अधिकारी से जानकारी ली। फिर जाते-जाते डिप्टी सीएम अफसरों को नसीहत भी दे गए। केशव ने DM से कहा- ये जो जाम लग रहा है, इसे देखो। सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो। डिप्टी सीएम की ये बात सुनकर सामने खड़े सभी अफसर हंसने लगे। डिप्टी सीएम के ठीक सामने DM मनीष कुमार वर्मा खड़े थे। DM ने 6 दिन पहले सतुआ बाबा के आश्रम में चूल्हे पर रोटी सेंकी थी। इसका वीडियो खूब चर्चा में रहा। महाकुंभ के समय से सतुआ बाबा सीएम योगी आदित्यनाथ के काफी करीबी माने जाने लगे हैं। कोट पहने DM ने चूल्हे पर रोटी सेंकी थी
बात 24 दिसंबर की दोपहर 3 बजे की है। माघ मेला के निरीक्षण के लिए अफसर पहुंचे थे। मेले के खाक चौक स्थित संतोषदास जी महाराज “सतुआ बाबा” के कैंप में DM मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। कोट पहने DM चूल्हे पर रोटी सेंक रहे थे। बगल में सतुआ बाबा बैठे उन्हें तरीका बता रहे थे। DM के साथ सतुआ बाबा और मेला अधिकारी ऋषि राज भी थे। इस संबंध में सतुआ बाबा ने कहा था- DM और मेला अधिकारी कैंप में आए थे। उन्होंने साधु-संतों से कुशलक्षेम पूछा। व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। वह भक्ति और सेवाभाव से ओतप्रोत दिखाई दिए। उन्होंने संतों के लिए चूल्हे पर रोटी भी पकाई।
https://ift.tt/1ByZ8RL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply