गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र में सोमवार की देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर ससुराल से मायके आई उर्मिला देवी पर गांव के ही रहने वाले युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया। वारदात में महिला बुरी तरह झुलस गई, जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया है। पीड़िता के परिजनों ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक विनय को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आरोपी की पत्नी ने आग से जलने का दावा किया है। रास्ते को लेकर हुई कहासुनी जानकारी के मुताबिक, खुरुहरी अहिरान टोला निवासी बेचन यादव की बेटी उर्मिला देवी की शादी देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। वह कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी। सोमवार की शाम उर्मिला देवी अपने घर के बाहर बरामदे में बैठी थी। तभी गांव के एक युवक से रास्ते को लेकर कहासुनी शुरु हो गई। आग की लपटों से घिरी उर्मिला तड़पने लगी
पीड़िता की मां झिनकी देवी ने झंगहा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान युवक ने जान से मारने की नीयत से बेटी उर्मिला देवी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका और आग लगा दी। आग की लपटों से घिरी उर्मिला तड़पने लगी। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। महिला की हालत गंभीर तब तक उर्मिला की पीठ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए। परिजन आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस संभावित कारणों की कर रही जांच
एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर घटना होने की बात सामने आई है। सभी संभावित कारणों के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/XHI4Fj3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply