शामली जनपद के मुख्य मार्गों और चौराहों पर अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन गया है। नगर पालिका और राजस्व विभाग की कथित लापरवाही के कारण स्थानीय दुकानदारों ने फुटपाथ और सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है, जिससे आम जनता को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार सुबह से देर शाम तक अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ से आगे सड़क तक फैला देते हैं। इसके अलावा, दुकानों के बाहर फल-फ्रूट और अन्य सामान की अस्थायी दुकानें भी लगवाई जाती हैं, जिनके लिए दुकानदार कथित तौर पर मासिक किराया वसूलते हैं। सर्दी के मौसम में शुगर मिल चालू होने से गन्ने से लदी भैंसा-बुग्गियां और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी सड़कों पर बढ़ जाती हैं, जिससे स्थानीय लोगों के लिए वाहनों से चलना और भी मुश्किल हो जाता है। यह स्थिति मुख्य रूप से शामली के मिल रोड पर वी.वी. इंटर कॉलेज के गेट के पास और पानीपत-खटीमा हाईवे पर अजंता व विजय टॉकीज के पास देखी जा सकती है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी ने बताया कि वे उच्च अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, दुकानदार दुकानों के बाहर ठेले लगाने और सामान रखने के लिए पैसे वसूलते हैं, जिससे अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है।
https://ift.tt/uWDqzsk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply