वाराणसी के भेलुपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके में किराए पर रह कर इवेंट का काम करने वाले शनि कुमार चौबे 20 वर्षीय ने सोमवार की देर रात अवसाद में आ कर पंखे में चादर का फंदा बनाकर झूल गया। देर रात चहेरे भाई के राहुल कुमार चौबे के घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। चचेरे भाई ने दिया सीपीआर आननफानन में भाई ने मृतक को फंदे से उतार कर सीपीआर दिया लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पा कर मौके पर पहुची पुलिस फ़ील्ड यूनिट के साथ शाक्षसंकलन मे जुट गई। मूल रूप से मृतक सोनबरसा थाना हर सिद्धि जिला मोतिहारी बिहार का रहने वाला है। मृतक महीने भर पहले काम के सिलसिले में शहर अपने चचेरे भाई के पास आया था। पीछे साल ही मृतक 12 की परीक्षा दिया था। पुलिस कर रही जांच एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल पूरे मामले की जांच की गई है। आसपास के सीसीटीवी भी देखेंजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला अवसाद का लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया गया है।
https://ift.tt/RH1Ac6M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply