मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के सरवा गांव में पारिवारिक बंटवारे की पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक परिवार की महिलाओं समेत कई लोगों पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़ित रामसेवक पुत्र कामता प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि घरेलू बंटवारे से जुड़ा कुर्राबंदी का एक वाद वर्तमान में कमिश्नरी आगरा में विचाराधीन है। इसी रंजिश के चलते गांव के पवन कुमार उर्फ सुखदेव, गोविंद, राधेश्याम की पत्नी कुंती, दुर्गा और नन्हीं ने मिलकर हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने सबसे पहले रामसेवक के भतीजे सुरेंद्र कुमार के मुंह पर जहरीली स्प्रे डाली, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे उठाने पहुंचे धीरेंद्र और राजेश के साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचीं रामसेवक की पत्नी किताबश्री पर गोविंद ने फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। वहीं, धीर सिंह की पत्नी रामादेवी को भी लाठी-डंडों से पीटकर बेहोश कर दिया गया। घटना के बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी भोगांव ले जाया गया। वहां से हालत नाजुक होने पर किताबश्री और रामादेवी को सैफई रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसके बावजूद भोगांव थाना पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उल्टा कुछ घायलों को थाने में बैठा लिया। पीड़ित परिवार ने अब पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/VDWLUgm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply