जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में आहर से खेत में पानी पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गोलीबारी तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पक्ष द्वारा आहर से डीजल इंजन लगाकर खेतों में पानी पटवन किया जा रहा था। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद के दौरान एक पक्ष की ओर से तीन से चार राउंड गोलियां चलाई गईं। विरोध करने पर पहले झड़प हुई और बाद में गोलीबारी की घटना प्राप्त जानकारी के अनुसार, नर्वदा गांव निवासी रविंद्र सिंह अपने खेत के पास स्थित आहर को अपनी जमीन बता रहे हैं। आरोप है कि सोमवार को दारोगी यादव द्वारा जबरन उस आहर से डीजल इंजन लगाकर पानी की पटवन की जा रही थी। विरोध करने पर पहले झड़प हुई और बाद में गोलीबारी की घटना हुई। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही घटना का वीडियो सामने आने के बाद टाउन थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गोलीबारी की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि, पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
https://ift.tt/DXIvRxm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply