DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महेशखूंट बस स्टैंड जर्जर,:खंडहर में तब्दील, यात्रियों-राहगीरों को परेशानी

खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के महेशखूंट में 1990 के दशक में लाखों रुपए की लागत से निर्मित बस स्टैंड अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। मरम्मत और देखरेख के अभाव में इसकी हालत इतनी जर्जर हो गई है कि बसों का ठहराव यहां संभव नहीं है, जिससे चालक और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड के उपयोग लायक न होने के कारण वाहन चालकों को मजबूरन महेशखूंट चौक पर ही बसें खड़ी करनी पड़ती हैं। इसके परिणामस्वरूप आए दिन लंबा जाम लगता है और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। बस स्टैंड की दीवारों में गहरी दरारें पड़ गई हैं और परिसर में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो यह पूरी तरह ध्वस्त हो सकता है। महेशखूंट चौक NH 31 और NH 107 जैसे दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का संगम स्थल है। यहां से पटना, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा जैसे जिलों के लिए दिन-रात वाहनों का आवागमन होता है। बस स्टैंड के निष्क्रिय होने के कारण बसें, टोटो और अन्य वाहन सड़क किनारे तथा चौक पर ही खड़े रहते हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि पैदल यात्रियों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है। हाल ही में जिला प्रशासन के निर्देश पर महेशखूंट चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, जिससे यातायात व्यवस्था में कुछ राहत मिली है। हालांकि, बस स्टैंड के चालू न होने के कारण यह समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हो सकी है। यात्रियों को अभी भी सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, जो असुरक्षित है और बारिश तथा ठंड के मौसम में उनकी परेशानी और बढ़ा देता है। स्थानीय ग्रामीण, मोहम्मद इमरान, राहुल कुमार, दीपक उपाध्याय, राको मिश्रा, जमशेद अंसारी, सहित कई लोगों ने कहा कि बस स्टैंड का कार्य जल्द कराया जाए ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि महेशखूंट बस स्टैंड की जांच करके जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया है। नए साल में इसका एस्टीमेट बनाकर जल्द मरम्मत कार्य कराया जाएगा।


https://ift.tt/RFhy7Zc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *