ज्ञानपुर के सरपतहां मुख्यालय के सभागार में जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने की। बैठक में लिप्पन तिराहा के निवासियों को पीडब्ल्यूडी द्वारा भेजे गए नोटिस का मुद्दा उठाया गया। राज्य पुरस्कार सम्मानित पत्रकार रोहित गुप्ता ने अध्यक्ष को बताया कि बिना ठोस योजना के कुछ लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जो न्यायसंगत नहीं है। पीडब्ल्यूडी ने लिप्पन तिराहा के आसपास बसे लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया है, जिसमें कार्रवाई और हर्जाना वसूलने की चेतावनी दी गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गाजिया 31बी उपरगामी सेतु के निर्माण के दौरान सभी को मुआवजा दिया गया था। अब उसी लाइन में और अगल-बगल के लोगों से कहा जा रहा है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। इससे पहले भी लिप्पन तिराहा निवासियों ने पत्रकार रोहित गुप्ता के नेतृत्व में तहसील दिवस भदोही में जिलाधिकारी शैलेष कुमार से शिकायत की थी और मुआवजे की मांग की थी। जिलाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था और कहा था कि यदि पहले मुआवजा मिला है तो कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में विकास हो रहा है और गरीब-बेसहारा के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने डीएम भदोही से बात कर लिप्पन तिराहा निवासियों को मुआवजा दिलाने की मांग रखने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, एमएलसी प्रतिनिधि संजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल और अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://ift.tt/8Xr4IBF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply