जालौन के नदीगांव क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरदोई गुर्जर निवासी बसंत कुमार पाल (45) का शव मंगलवार सुबह कोंच–नदीगांव मार्ग पर ग्राम सदूपुरा के पास सड़क किनारे खंती में मिला। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों में कोहराम छा गया। परिजनों के अनुसार बसंत कुमार पाल सोमवार को घर से यह कहकर निकले थे कि वह नदीगांव स्थित पंप पर जा रहे हैं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने सोमवार देर शाम एट कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। मंगलवार सुबह तड़के परिजनों को सूचना मिली कि सदूपुरा गांव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान बसंत कुमार पाल के रूप में की। शव की स्थिति देखकर परिजनों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही नदीगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के अंतिम समय के संपर्कों व घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
https://ift.tt/b278IzL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply