बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मसूरी गांव के एक युवक की मौत हो गई। सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि डुंडुहेड़ा चौकी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। मृतक की पहचान जयराम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जयराम रात के समय किसी काम से सड़क किनारे मौजूद था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जयराम सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। डुंडुहेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयराम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर में इलाज के दौरान जयराम ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जयराम परिवार का मुख्य सहारा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अज्ञात वाहन और चालक की पहचान की जा सके। खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
https://ift.tt/WyoY0pM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply