लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी का सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मंगलवार को कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी देर से संचालित हुईं। सुबह तड़के से ही रनवे पर विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण विमान परिचालन प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो, कोहरे की वजह से लैंडिंग और टेकऑफ में सावधानी बरतनी पड़ी। पायलटों को लो-विजिबिलिटी प्रोसीजर के तहत उड़ानें संचालित करनी पड़ीं, जिससे शेड्यूल बिगड़ गया। कई फ्लाइटें हवा में होल्ड रहीं, जबकि कुछ को देरी से लैंड करने की अनुमति दी गई। आने वाली फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं घने कोहरे के कारण देश-विदेश से लखनऊ आने वाली कई उड़ानें घंटों देरी से एयरपोर्ट पर पहुंचीं- इन उड़ानों में सवार यात्रियों को विमान के भीतर और टर्मिनल पर अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने की शिकायत भी की। प्रस्थान उड़ानें भी प्रभावित सिर्फ आगमन ही नहीं, बल्कि लखनऊ से रवाना होने वाली उड़ानों पर भी कोहरे का असर दिखा- देरी के चलते यात्रियों को टर्मिनल पर घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें समय पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी, जिससे असुविधा और बढ़ गई।
https://ift.tt/E3kJniD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply