भागलपुर के नाथनगर के अभिषेक हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी मामा संतोष समेत चारों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। जेल भेजे जाने वालो में राधे मंडल, ऋतिक कुमार और आयुष कुमार भी शामिल हैं। पुलिस अब इस हत्याकांड में महिला कनेक्शन की कड़ी को जोड़ने में जुट गई है। इसके अलावा, संतोष की गर्लफ्रेंड रही लड़की से पूछताछ की भी तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को आशंका है कि कहीं हत्या की साजिश संतोष की गर्लफ्रेंड के कहने पर तो नहीं रची गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेघा पहले संतोष की गर्लफ्रेंड थी। संतोष के कहने पर अभिषेक उससे लगातार पैसे ट्रांसफर करता था। इसी लेन-देन के दौरान अभिषेक का भी लड़की से संपर्क बढ़ गया, जिससे मामा-भांजे के रिश्ते और अधिक खराब हो गए। पुलिस इस पूरे एंगल को गंभीरता से जांच रही है। पुलिस की जांच पड़ताल में ये भी सामने आया था कि संतोष को डर था कि कहीं उसके अफेयर की जानकारी अभिषेक अपनी मामी यानी संतोष की पत्नी को न दे दे। आशंका है कि अपने अफेयर को बचाने के चक्कर में भी लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड यानी संतोष की ओर से रची गई इस साजिश में साथ दिया हो। फिलहाल, इस एंगल पर जांच पड़ताल जारी है। संतोष को डर था कि कहीं उसका नाम सामने न आ जाए जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पहले और बाद में मामा संतोष की गतिविधियां बेहद संदिग्ध रहीं। 24 दिसंबर को अभिषेक को जांघ में गोली मारने के बाद आरोपियों ने उसे मिर्जापुर स्थित एक दूसरे मकान में ले जाकर रखा था। उसी दौरान संतोष भी राधे से मिलने मौके पर पहुंचा था। संतोष मोबाइल पर बातचीत करने से डर रहा था, उसे डर था कि कहीं वारदात के बाद पुलिस कॉल डिटेल खंगालेगी तो उसका नाम आ जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जब राधे ने अभिषेक की जांच में गोली मारी थी, तब संतोष घटनास्थल पर खुद गया और आगे क्या कुछ करना है, ये तीनों आरोपियों को समझाकर लौट गया। बाद में जब पुलिस ने राधे और ऋतिक को पकड़ा, तो उसी रात संतोष भी थाना पहुंचा था। उसे डर था कि कहीं उसका नाम न खुल जाए। आखिर शूटर ने मृतक अभिषेक के मामा मास्टरमाइंड संतोष को थप्पड़ क्यों मारा सूत्रों के मुताबिक, वारदात के बाद जब तक राधे पकड़ा नहीं गया था, संतोष ने राधे का पैर पकड़कर रोते हुए कहा था कि तुम बस पुलिस के सामने मेरा नाम मत लेना, मैं तुम तीनों को बचा लूंगा। हालांकि, पुलिस ने सख्ती की तो राधे ने पुलिस को पूरी कहानी बता दी और संतोष की गिरफ्तारी हो गई। रविवार को जब पुलिस ने राधे और संतोष को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ शुरू की तो राधे ने पुलिस के सामने ही संतोष के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। राधे इस बात से नाराज था कि इतने जघन्य अपराध के बाद भी संतोष ने तय की गई पूरी रकम अब तक नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
https://ift.tt/XgwdSM7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply