आजमगढ़ के थाना फूलपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। जिले के SSP के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान थाना फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में टप्पेबाजी, ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक अन्य अभियुक्त को मौके से हिरासत में लिया गया। जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ठगी की घटनाओं में संलिप्त तीन बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दुर्वाषा की ओर से कस्बा फूलपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष फूलपुर सचिदानंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। रोकने का प्रयास करने पर बदमाश भागने लगे और उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई नियंत्रित फायरिंग के दौरान एक बदमाश राजेश हरिजन निवासी ग्राम रम्मोपुर, थाना दीदारगंज के बाएँ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य बदमाश प्रमोद हरिजन निवासी ग्राम खानजहाँपुर, थाना फूलपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। वहीं इस मुठभेड़ में घायल बदमाश राजेश हरिजन को तत्काल सीएचसी फूलपुर ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। इस बारे में क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरणपाल सिंह ने बताया कि राजेश हरिजन पर जिले के विभिन्न स्थानों में 9 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। तथा प्रमोद हरिजन पर भी जिले के फूलपुर कोतवाली में 2 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ और बरामदगी के दौरान पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए सोने के जेवरात, तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल फोन, 1770 रुपये नकद और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई बीते 20 दिसंबर 2025 को हुई एक ठगी की घटना से जुड़ी बताई जा रही है। जिसमें एक महिला बिजली का बिल जमा कर दिन में घर लौट रही थी। उसी दौरान उससे मंगलसूत्र और कान की बालियां ठग ली गई थीं। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फूलपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जबकि तीसरे फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।
https://ift.tt/yu5beFM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply