रायबरेली में एक महिला को कार में लिफ्ट देने के बाद नशीला पदार्थ पिलाकर छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने आरोपी कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के मलिक मऊ कस्बे में हुई।बछरावां थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शहर आने के लिए एक कार में लिफ्ट लेकर जा रही थी। आरोप है कि कार चालक ने उसे नशीला पेय पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद चालक उसे इधर-उधर घुमाता रहा।बाद में, कार चालक मलिक मऊ चौबारा स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब लेने चला गया। इसी दौरान, महिला को मौका मिला और उसने किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर सड़क पर आ गई। जब चालक वापस लौटा, तो उसने महिला को धमकाकर गाड़ी में वापस बिठाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर हस्तक्षेप किया और चालक को रोकने का प्रयास किया। नशे में धुत चालक ने लोगों के साथ अभद्रता भी की।स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। गुरुबक्शगंज थाने में तैनात 112 की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी की पहचान कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाना अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बछरावां थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/6bHNEKR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply