DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ओटीएस योजना में बागपत प्रदेश में अव्वल:उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 42% पंजीकरण के साथ प्रथम

बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना में बागपत जनपद ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद में 42 प्रतिशत बकाया उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इस उपलब्धि पर ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक ने लक्ष्य हासिल करने वाले जनपदों के अधिशासी अभियंताओं की सराहना की है। जनपद में इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के पीछे विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार यादव का विशेष योगदान रहा। उनके नेतृत्व में खंड प्रथम ने जनपद में सर्वाधिक पंजीकरण और वसूली सुनिश्चित की। जनपद बागपत में कुल लगभग 30 हजार बकाया उपभोक्ताओं में से करीब 42 प्रतिशत ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया है। इनमें से अब तक लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं को ब्याज व सरचार्ज में भारी छूट का सीधा लाभ मिल चुका है। विद्युत वितरण खंड प्रथम में 6500 बकाया उपभोक्ताओं में से 3400 ने पंजीकरण कराते हुए लगभग तीन करोड़ रुपये की वसूली की, जो जनपद स्तर पर सर्वाधिक रही। अन्य जनपदों की स्थिति में, बागपत के बाद 29.4 प्रतिशत पंजीकरण के साथ मुजफ्फरनगर दूसरे स्थान पर रहा। मुरादाबाद ने 28 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद शामली 27.9 प्रतिशत, गाजियाबाद 27.8 प्रतिशत, अमरोहा 27.8 प्रतिशत, बिजनौर 27.6 प्रतिशत, बुलंदशहर 27.51 प्रतिशत, रामपुर 26.38 प्रतिशत, हापुड़ 26.32 प्रतिशत, सहारनपुर 26.02 प्रतिशत, मेरठ 25.90 प्रतिशत, नोएडा 25 प्रतिशत तथा संभल 24 प्रतिशत पंजीकरण के साथ रहा। बागपत के अधीक्षण अभियंता (एसई) जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि यह सफलता लगातार शिविरों के आयोजन, व्यापक प्रचार-प्रसार और उपभोक्ताओं को योजना के लाभ समझाने के कारण मिली है। उन्होंने कहा कि योजना की अवधि में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ने का प्रयास जारी है, ताकि बकाया राशि का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत दी जा सके।


https://ift.tt/KIYsfnC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *