देवरिया शहर के न्यू कॉलोनी इलाके से एक व्यक्ति की पालतू सफेद बिल्ली के लापता होने का मामला अब शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है। बिल्ली के मालिक ने न सिर्फ पुलिस से मदद मांगी है, बल्कि उसे सुरक्षित वापस लाने या उसके बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा भी की है। न्यू कॉलोनी निवासी यूसुफ चिश्ती पुत्र स्व. यूनुस चिश्ती पिछले पांच वर्षों से एक सफेद रंग की बिल्ली पाल रहे थे। यूसुफ के अनुसार, यह बिल्ली केवल पालतू जानवर नहीं, बल्कि उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा बन चुकी थी। घर के सभी सदस्य उससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे। 20 दिसंबर को घर से हुई गायब यूसुफ ने बताया कि 20 दिसंबर को जब वे घर लौटे, तो बिल्ली घर में मौजूद नहीं थी। पहले तो परिवार ने इसे सामान्य मानते हुए आसपास की गलियों और मोहल्ले में तलाश की, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद कई दिनों तक लगातार खोजबीन की गई, फिर भी बिल्ली का पता नहीं चल सका। ऑनलाइन शिकायत के बाद थाने पहुंचे मालिक कई दिनों तक बिल्ली का पता न चलने पर यूसुफ चिश्ती ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर सोमवार को सदर कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आसपास के इलाकों में जानकारी जुटाने की बात कही है। इनाम की घोषणा से बढ़ी चर्चा यूसुफ चिश्ती ने बताया कि उनकी बिल्ली पूरी तरह सफेद रंग की है। उन्होंने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति बिल्ली के बारे में सही जानकारी देगा या उसे सुरक्षित वापस लाएगा, उसे 10 हजार रुपये नकद इनाम के साथ अन्य उपहार भी दिए जाएंगे। इनाम की घोषणा के बाद यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है। परिवार को उम्मीद है कि उनकी प्रिय बिल्ली जल्द ही सुरक्षित वापस मिल जाएगी।
https://ift.tt/CpQzLID
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply