DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जसीडीह-झाझा रेलवे ट्रैक पर तकनीकी दिक्कतें:कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, झाझा-देवघर MEMU रद्द; भागलपुर स्टेशन पर रुकेंगी कई गाड़ियां

भागलपुर के लहाबन और सिमुलतला के बीच जसीडीह–झाझा रेलवे ट्रैक पर तकनीकी दिक्कतों की वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि एक मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है। कई डायवर्ट गाड़ियों का भागलपुर और रामपुरहाट में ठहराव किया जाएगा। तकनीकी बाधा को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ कई लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है। यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। झाझा देवघर मेमू ट्रेन को रद्द किया गया रेल प्रशासन के मुताबिक, 30 दिसंबर (आज) से चलने वाली झाझा-देवघर MEMU ट्रेन संख्या 63298 को रद्द कर दिया गया है। इससे देवघर एवं आसपास के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इन ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा अमृतसर–हावड़ा मेल (13006), प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस (12334) और राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस (12352) किऊल होते हुए भागलपुर, गुमानी, रामपुरहाट, सैंथिया, बोलपुर, वर्धमान के रास्ते हावड़ा जाएगी। इन ट्रेनों का भागलपुर और रामपुरहाट स्टेशन पर ठहराव रहेगा। इसके अलावा गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15048), जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस (13186), गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस (13122), रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (13022) और काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020) भी बदले हुए रूट से जाएंगी। ये गाड़ियां भी भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। कुछ अन्य ट्रेनों को झारखंड और बंगाल के ऑप्शनल रेलवे ट्रैक से डायवर्ट किया गया है। आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) और कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस (28182) को गोमो-प्रधानखंटा-आसनसोल रूट से चलाया जाएगा। वहीं गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस (15028) को कोडरमा-गोमो-राजाबेड़ा रूट से संचालित किया जाएगा।


https://ift.tt/3ikWdZN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *