शहर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई। वाहनों को हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए चलना पड़ा। सर्द हवाओं और कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड महसूस की गई, जिससे लोग घरों में दुबके रहे। सुबह 6:30 से 7:00 बजे तक विजिबिलिटी 10 मीटर से कम थी, जबकि 9:30 बजे तक यह 15 मीटर तक पहुंची। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ठंड और कोहरे के कारण दैनिक दिनचर्या भी देर से शुरू हुई। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। जानवर भी देर से बाहर निकले। कोहरे का आलम यह था कि यह आसमान से रिमझिम बारिश की तरह टपक रहा था। मौसम विभाग के अनुसार, ठंड और घना कोहरा नए साल तक ऐसे ही बना रहेगा। इस मौसम से किसान भी चिंतित हैं, खासकर सरसों की खेती पर फंगस लगने की आशंका उन्हें सता रही है।
https://ift.tt/Ek3LeN6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply