भोजपुर टाउन थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। टाउन थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के धनुपरा अमीर टोला स्थित उसके घर से आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धनुपरा अमीर टोला निवासी समरदीप कुमार के रूप में की गई है, जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। बता दें कि बीते 18 दिसंबर की शाम की है। आरोप है कि संपत्ति विवाद को लेकर समरदीप कुमार का अपने पिता सचिंद्र नाथ प्रसाद से विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने पिता को एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। संपत्ति को लेकर पिता-बेटे में घर में अक्सर विवाद होता था इस मामले में मृतक की बेटी पुष्पा कुमारी ने टाउन थाना में अपने बड़े भाई समरदीप कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया था कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता था और इसी विवाद के चलते उनके भाई ने पिता के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी। हालांकि, आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। करीब दस दिनों की तलाश के बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर सोमवार को उसके घर पर छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टाउन थाना पुलिस बोली- गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान हत्या में प्रयुक्त वस्तुओं और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है और दोषी को सख्त सजा दिलाने के लिए पुख्ता साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
https://ift.tt/JKjwcOG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply