बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, यह वारदात सुनियोजित ढंग से की गई थी। कातिल लड़की को इशारे से बुलाकर घर से ले गया था, जबकि परिवार के सदस्य सो रहे थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस को दी जानकारी में लड़की की मां ने बताया कि 19 दिसंबर की रात करीब 12 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने सोनम को अपने बिस्तर पर नहीं पाया। सोनम अपनी मां के पास ही सो रही थी, जबकि पिता और तीन भाई भी पास ही सो रहे थे। किसी को भी उसके जाने की भनक नहीं लगी। मां ने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया, लेकिन तब तक सोनम घर से जा चुकी थी। परिवार ने उसी रात से उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को, लापता होने के दसवें दिन, उसका शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने हत्यारे की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का मानना है कि लड़की देर रात घर से किसी परिचित के साथ गई थी। इसका एक मुख्य कारण यह है कि यदि उसे जबरन ले जाया जाता, तो वह शोर मचाती और परिवार के सदस्य जाग जाते। ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है। इन परिस्थितियों में, पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जो लड़की का परिचित था और उसे रात में इशारे से अपने साथ ले गया। परिजनों के अनुसार, लड़की के पिता इकरार कबाड़ की दुकान पर काम करते हैं। परिवार में वह तीन भाइयों में मझली थी, उससे दो बड़े भाई और एक छोटा भाई है। उसने गांव के स्कूल में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी, जिसके बाद परिवार ने उसे घरेलू कामकाज में लगा दिया था।
https://ift.tt/1hyxKuw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply