गौतम बुद्ध नगर में शीतलहर और भीषण ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जनपद में कुल 19 रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जहाँ निराश्रित और असहाय लोग शरण ले सकते हैं। इन रैन बसेरों के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था भी की गई है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने बताया कि अत्यधिक ठंड और शीतलहर से उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर निराश्रित, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को राहत पहुँचाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर ये रैन बसेरे/शेल्टर होम स्थापित किए हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति रात में सड़क या फुटपाथ पर सोने को मजबूर न हो। वर्तमान में 19 रैन बसेरे तैयार हैं, जिनकी संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई जा सकती है। अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इन रैन बसेरों में ठहरने वाले कमजोर वर्ग के लोगों के लिए ठंड से बचाव के सभी आवश्यक इंतजाम निशुल्क किए गए हैं। इनमें गद्दे, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और किचन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, रैन बसेरों के आसपास अलाव जलाने की भी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने आम जनता और आगंतुकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास रात में रुकने की व्यवस्था नहीं है, तो वह इन रैन बसेरों का लाभ उठाएं। प्रशासन ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि यदि उन्हें कोई जरूरतमंद व्यक्ति सड़कों पर सोता मिले, तो उसे इन सरकारी रैन बसेरों के बारे में सूचित करें, ताकि वे सुरक्षित स्थान पर शरण लेकर ठंड से बच सकें।
https://ift.tt/5VL96Ft
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply