भोजपुर के सोहरा बाजार में हुई चाकूबाजी और फायरिंग की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक-दूसरे पर हत्या के प्रयास, फायरिंग और एससी-एसटी अधिनियम के तहत आरोप लगाए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गुट के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि घटनास्थल से 315 बोर का एक खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, एक पक्ष से मझौली निवासी विकास कुमार सिंह, दीपक यादव, उपेंद्र यादव और सुगंध यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष से सोहरा निवासी किशन रजक और राहुल यादव को पकड़ा है। रविवार की शाम सोहरा बाजार पर दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और फायरिंग में बदल गई। इस दौरान घर से दोस्तों के साथ बाजार गए संजय यादव के पुत्र राहुल कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छापेमारी कर दोनों पक्षों के छह आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस का मुखबिर बताकर मारा इस मामले में मझौली निवासी उपेंद्र यादव ने कृष्णागढ़ थाना में लिखित आवेदन देकर सोहरा गांव निवासी मनीष रजक समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में उपेंद्र यादव ने बताया है कि वह अपने मित्रों के साथ सोहरा बांध के पास मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। इसी दौरान सोहरा गांव के मनीष रजक सात-आठ साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उन्हें पुलिस का मुखबिर बताने लगा। आवेदन के अनुसार, विरोध करने पर मनीष रजक ने कमर से कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी, जिसमें विकास सिंह बाल-बाल बच गया। इसके बाद मनीष रजक के साथ मौजूद अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में उपेंद्र यादव के सिर में गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष इशानी सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियातन पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/Qbc1BJ8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply