बरेली के राजेंद्र नगर रेस्टोरेंट बवाल का मुख्य आरोपी और पूर्व बजरंग दल नेता ऋषभ ठाकुर अब खुलेआम सोशल मीडिया पर पुलिस को धमकी देता नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ कहा गया है कि पुलिस का दिमाग खराब हो गया है जो हमसे पंगा लेने की सोच रही है। हमसे जिन्होंने पंगा लिया, उनका पता भी नहीं लगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। खुद को हिंदुत्व का रक्षक बता रहा
ऋषभ ठाकुर ने वीडियो में खुद को हिंदुत्व के लिए काम करने वाला कार्यकर्ता बताते हुए कहा है कि उसके खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वह पूरी तरह गलत है। उसने कहा कि इस पूरे मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, जबकि रेस्टोरेंट में जो कुछ हुआ, वह एक छोटी सी घटना थी। रेस्टोरेंट में क्या हुआ, अपनी कहानी सुनाई
ऋषभ ठाकुर ने कहा कि रेस्टोरेंट में एक लड़की एक मुस्लिम लड़के के साथ मौजूद थी। उसी मुस्लिम लड़के ने लड़की के जन्मदिन के लिए कैफे बुक कराया था। बाद में उसने अपने पांच मुस्लिम दोस्तों को भी वहां बुला लिया। वहीं मौके पर कुल छह हिंदू लड़कियां भी मौजूद थीं। एक-दो थप्पड़ पर सवाल
ऋषभ ठाकुर ने कहा कि जब हम वहां पहुंचे और उस लड़के के एक-दो थप्पड़ पड़ गए तो इसमें क्या गलत हुआ। उसने सवाल उठाया कि अगर यह लव जिहाद का मामला था, तो फिर इसमें कार्रवाई क्यों हो रही है। उसने यह भी कहा कि भले ही बाद में लड़की पलट गई हो, लेकिन सच्चाई वही है। तहरीर न होने के बावजूद मुकदमा
ऋषभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि न तो लड़की ने कोई तहरीर दी और न ही लड़के ने, इसके बावजूद कैफे संचालक से तहरीर लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उसने कहा कि यह पूरी कार्रवाई साजिश के तहत की जा रही है। छह साथी जेल, परिवार पर दबाव
ऋषभ ठाकुर ने कहा कि उसके छह साथी, जो हिंदुत्व के लिए काम करते हैं, उन्हें जेल भेज दिया गया। उसने यह भी आरोप लगाया कि सुभाषनगर पुलिस ने उसके पिता को रात में घर से उठा लिया, जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। हिंदू संगठनों का दिया हवाला
ऋषभ ठाकुर ने कहा कि देश में आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे कई बड़े हिंदू संगठन काम कर रहे हैं। लेकिन कोई भी मेरी मदद को आगे नहीं आया है। उसने दावा किया कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और जो किया, वह समाज और धर्म की रक्षा के लिए किया। बांग्लादेश का उदाहरण देकर दी सफाई
ऋषभ ठाकुर ने अपने बयान में बांग्लादेश का हवाला देते हुए कहा कि वहां हिंदुओं को मारा जा रहा है, जिंदा जलाया जा रहा है। उसने कहा कि जब मुस्लिम समाज के लोग भारत में जिहाद कर रहे हैं और हम इसके खिलाफ बोलते हैं, तो इसमें क्या गलत है। मुख्यमंत्री योगी से लगाई गुहार
ऋषभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर अपील की कि इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई कराई जाए। उसने कहा कि वह बिल्कुल भी गलत नहीं है और उसके पास हर बात के सबूत मौजूद हैं। हिंदू राष्ट्र के लिए समर्थन की अपील
ऋषभ ठाकुर ने कहा कि इस समय वह बहुत परेशान है और पूरे हिंदू व सनातनी समाज से समर्थन चाहता है। उसने कहा कि अगर हिंदू समाज उसके साथ खड़ा हुआ, तभी एक दिन हिंदू राष्ट्र बनेगा, वरना हम जैसे लोग धीरे-धीरे खत्म कर दिए जाएंगे। पुलिस को धमकी वाला दूसरा वीडियो
ऋषभ ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माला पहने अपने कुछ साथियों के साथ नजर आ रहा है। इस 27 सेकेंड के वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के जरिए पुलिस को सीधे-सीधे चुनौती दी गई है और कहा गया है कि हमसे पंगा लेने वालों का अंजाम अच्छा नहीं होता। ये है पूरा मामला
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर के दि डेन कैफे में जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मुस्लिम युवकों की मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कैफे में घुसकर नारेबाजी की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। छात्रा बालिग, सभी दोस्त – पुलिस जांच
पुलिस जांच में सामने आया कि नर्सिंग की छात्रा बालिग है और कैफे में मौजूद सभी लोग उसके दोस्त थे। पार्टी में छह युवतियां और चार युवक शामिल थे, जिनमें दो मुस्लिम युवक थे। पुलिस के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने कैफे स्टाफ से बदसलूकी की, अंदर बैठे लोगों को डराया और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। 25 पर दर्ज हुआ मुकदमा
जांच के बाद पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी फर्स्ट आशुतोष शिवम ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून को कोई हाईजैक नहीं कर सकता। 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/0fi3lky
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply