साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म स्थान श्री पटना साहिब गुरुद्वारा से दर्शन कर मुंबई लौट रहे श्रद्धालु जत्थे का सोमवार देर शाम प्रयागराज के नैनी छीवकी रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वागत किया गया। नैनी गुरुद्वारा संगत ने यह स्वागत किया। श्रद्धालुओं के आगमन पर स्टेशन पर गुरु के जयकारों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सेवा, सत्कार और सिमरन की परंपरा निभाते हुए संगत ने रात के लंगर की व्यवस्था की और मुंबई लौट रहे सभी श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक प्रसाद भेंट किया। यह वही जत्था है, जो कुछ ही दिन पूर्व भारतीय रेल से पटना साहिब की ओर प्रस्थान करते समय नैनी स्टेशन होकर गुजरा था। उस समय भी नैनी गुरुद्वारा प्रबंधन एवं स्थानीय संगत ने पटना साहिब जा रहे इन श्रद्धालुओं का स्वागत किया था और गुरु गोविंद सिंह जी के जयकारों के साथ भावनात्मक विदाई दी थी। श्रद्धालुओं के लौटने पर उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नैनी संगत ने पुनः दोनों हाथ जोड़कर सेवा का अवसर पाया। संगत द्वारा लगाए गए लंगर में रात्रि भोजन, जल सेवा एवं बच्चों व बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने कहा कि “हमने पटना साहिब में गुरु महाराज की कृपा पाई और यहां नैनी में गुरु की शिक्षा–सेवा और सत्कार का सच्चा रूप देखने को मिला। यह अनुभव हृदय में सदा बस जाएगा।” कई श्रद्धालु इस भावनात्मक स्वागत से अभिभूत होकर स्टेशन परिसर में ही गुरु-वंदना और अरदास में शामिल हुए। इस अवसर पर हरजीत सिंह, बीना चड्ढा, सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह बंटी, सुरेंद्र सिंह, सरदार पतविन्दर सिंह, गुरूदीप सिंह, करन हांडा, सौरभ यादव, गुरूमीत सिंह, हरविंदर कौर, रूपिंदर कौर, पीतमन कौर, हरप्रीत कौर, मनमीत कौर, मदनजीत कौर, रमिन्दर कौर, हरलीन कौर सहित बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं मौजूद रहीं।
https://ift.tt/axcdEl6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply