न्यू ईयर पर राजगीर आने वाले पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ेगा। वन विभाग ने प्रशासनिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक जनवरी को जू सफारी और नेचर सफारी को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब हजारों पर्यटक जश्न मनाने के लिए इस ऐतिहासिक नगरी की ओर रुख कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि न्यू ईयर पर इन पर्यटन स्थलों पर असामान्य रूप से भारी भीड़ एकत्र होने की प्रबल संभावना रहती है। पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए यह कदम भीड़ नियंत्रण और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। अधिकारियों का मानना है कि सीमित क्षमता वाले इन स्थलों पर अनियंत्रित भीड़ से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। 2 जनवरी को जू सफारी और नेचर सफारी खुलेगा हालांकि, राजगीर के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल सामान्य रूप से खुले रहेंगे। पर्यटक विश्व प्रसिद्ध विश्व शांति स्तूप, ऐतिहासिक वेणु वन, पांडू पोखर, राजगीर कुंड और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल नालंदा के प्राचीन खंडहरों का भ्रमण कर सकेंगे। ये स्थल बौद्ध धर्म और भारतीय इतिहास से जुड़े होने के कारण घरेलू और विदेशी पर्यटकों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं। राजगीर बिहार के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक है और विशेषकर सर्दियों के महीनों में यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है। नव वर्ष के अवसर पर यहां आने वाले पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे अन्य उपलब्ध पर्यटन स्थलों की यात्रा की योजना बनाएं और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। दो जनवरी से जू सफारी और नेचर सफारी सामान्य समय पर खुल जाएंगे।
https://ift.tt/v1q4ycD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply