DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘पति ने प्लानिंग कर मेरे भाई का मर्डर किया’:पत्नी बोली- घर में धारदार हथियार लेकर बैठा था, मेरठ में जीजा ने साले की हत्या की

‘पति ने प्लान कर मेरे भाई की हत्या की है। रविवार को मैं और बच्चे रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में गए थे। पति साथ नहीं गया था। पार्टी के बीच वह पहुंचा और बच्चों को ले आया। मैं रात में घर पहुंची तो देखा कि चारपाई के पास चाकू, खंजर, पंच जैसे धाराधार हथियार रखे थे। उसने मुझको पीटना शुरू कर दिया। बच्चों ने बचाया और मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। यह बात मेरे भाई युनुस को पता चली तो वह मेरे घर पहुंचा। घर में घुसते ही उसके सीने पर मेरे पति ने चाकू घोंप दिया। एक बाद एक कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई।’ यह कहना है कि लिसाड़ी गेट थाना गुलमर्ग कॉलोनी की रहने वाली नरगिस का। रविवार रात नरगिस के पति सलीम ने अपने साले की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आखिर उस रात क्या हुआ था? किस बात को लेकर विवाद था? नरगिस का पति बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं गया? इन सवालों के जवाब जानने दैनिक भास्कर ऐप टीम नरगिस के घर पहुंची। पढ़िए रिपोर्ट… बर्थडे पार्टी में मैं बच्चों के साथ गई थी, पति साथ नहीं आया था
नरगिस ने बताया कि गुर्जर चौक के रहने वाले नईम की 6 साल की बेटी अतीबा का रविवार को बर्थडे था। नईम के घर पर बर्थडे पार्टी थी। नईम ने इस पार्टी में अपने मौसा सलीम, अपनी मौसी नरगिस और उनकी दो बेटियों को बुलाया था। इसके साथ ही नईम की पत्नी गुलफ्शा ने अपने मामा युनुस को भी बुलाया था। मैं अपनी बेटियों के साथ पार्टी में चली गई। मेरा पति नहीं गया। उसने मना कर दिया। पार्टी चल रही थी, तभी मेरा पति सलीम वहां पहुंचा। उसने शराब पी रखी थी। वह दोनों बेटियों का खींचते हुए घर ले जाने लगा। मैंने कहा कि मैं भी चलती हूं तो वह भड़क गया। बोला- तुझे घर लेकर नहीं जाना है। तू यहीं रहे। विवाद होता देख मेरा भाई युनुस आ गया। उसने पूछा, जीजा क्या हो गया? इस पर सलीम ने उससे कहा- तुझसे क्या मतलब? मेरे मामले में ज्यादा दखल मत दे, वरना तुझे जान से मार दूंगा। मैं घर पहुंची तो पीटना शुरू कर दिया, धारदार हथियार रखकर बैठा था
इसके बाद सलीम बच्चियों को लेकर घर चला गया। करीब 20 मिनट बाद मैं घर पहुंची। मैंने दरवाजा खटखटाया, मगर सलीम ने दरवाजा नहीं खोला। मैं तेज तेज आवाज लगाने लगी। करीब 30 मिनट बाद उसने दरवाजा खोला। मैं जैसे ही अंदर घुसा उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। उसने मुझे जमीन पर गिरा दिया। तभी मैंने देखा कि चारपाई के पास धाराधार हथियार रखे थे। जब वह मुझे मार रहा था, तभी मैंने कुछ हथियारों को वहां से हटाकर फेंक दिए। मगर चाकू वहीं रह गया। मामला बढ़ा तो मेरी बेटियों ने मेरा बचाव करते हुए मुझे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मेरे भाई यूनुस को पता चला। यूनुस अपने भांजे नौशाद के साथ मेरे घर पहुंचा। इसके बाद उसकी चाकू से वार कर हत्या कर दी। वहीं नौशाद भी हमले में घायल हो गया। नरगिस ने बताया कि जब भी हमारे घर में लड़ाई होती थी तो मेरे पति हमेशा हमें खत्म करने की धमकी देते थे। इसके बाद मुझे लगता था कि वह गुस्से में ऐसा बोल रहे हैं लेकिन उनके दिमाग में यह बात काफी पहले से थी इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। दामाद ने मेरे बेटे के सीने में चाकू मारा
युनुस की मां बानो ने बताया कि मेरी बेटी ने अपनी बच्ची के जन्मदिन में अपने भाई- बहन समेत सभी को बुलाया था। घर जब मेरी बेटी गई तो उसने उसे मारना शुरू कर दिया। जिसे बचाने मेरा बेटा यूनुस पहुंचा तो मेरे जमाई ने उसके सीने में चाकू मारकर उसकी जान ले ली। मुझे पता नहीं था कि वह ऐसा करेगा। बताया कि सलीम का उसकी पत्नी नरगिस के प्रति ऐसा ही व्यवहार शुरू से रहा है। जब वह दूसरे मोहल्ले में रहता था तब भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। खालू ने की थी गाली गलौज
गुलफ्शा ने बताया कि हमने अपने सभी रिश्तेदारों को बुलाया था मेरी बेटी का जन्मदिन था इसी बीच हमारे खालू सलीम ने वहां जाकर जबरदस्ती अपनी पत्नी को धमकाना और अपने बच्चों को वहां से ले जाने लगा इसके बाद पूरा मोहल्ला वहां इस प्रकार उनके द्वारा गाली-गलौज और मारपीट को देख रहा था। मेरे मामा यूनुस जब उनके घर से बचाने पहुंचे तो उन्होंने पीछे से गर्दन पड़कर उनके सीने पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।


https://ift.tt/2AYPIwQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *