बदायूं में कड़ाके की ठंड के कारण हृदय रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आधी रात के बाद रोजाना दो से तीन कार्डियक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में रात का तापमान 08 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह के समय घना कोहरा सड़कों पर दृश्यता कम कर रहा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और सफर जोखिम भरा हो गया है। इस सर्द मौसम का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दिल से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गंभीर हालत वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, डिहाइड्रेशन से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. एनके सिंह ने बताया कि ठंड में लोग पानी कम पीते हैं, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। उनके अनुसार, पानी की कमी से खून गाढ़ा हो जाता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे सर्दी के मौसम में भी लापरवाही न बरतें और पर्याप्त पानी पिएं। उन्होंने सलाह दी कि सीने में दर्द, घबराहट या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें।
https://ift.tt/rmL81eH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply