संभल में एक युवती से दुष्कर्म और उसके परिवार के साथ मारपीट के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। यह कार्रवाई युवती के पिता की शिकायत पर की गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 18 दिसंबर को जनपद संभल की तहसील चंदौसी के थाना कुढ़फतेहगढ़ के एक गांव में हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि ज्ञानचंद्र नामक व्यक्ति ने रंजिश के चलते उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाया था। पीड़ित के बयान के मुताबिक, 18 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे उसकी बेटी गांव की एक डेयरी पर दूध देने गई थी। दूध लेकर लौटते समय आरोपी ज्ञानचंद्र ने युवती को एक खाली मकान में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता रोती हुई घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी बात बताई। जब पीड़ित परिवार ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की, तो आरोपी ज्ञानचंद्र के भाई महाराम, हरिश्चन्द्र, योगेंद्र और उसकी मां सोमवती ने पीड़िता और उसके परिवार के साथ मारपीट की। उन्होंने जान से मारने और पीड़िता का वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी, जिससे परिवार दहशत में है। थाना प्रभारी लोकेंद्र त्यागी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JQ9damV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply