इटावा में सैफई हवाई पट्टी रोड पर सोमवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां-बेटे की मौत हो गई। दोनों सैफई स्थित मंदिर में दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान नगला बिहारी मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सैफई की ओर से आ रही कार की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे स्कूटी से जा टकराई। टक्कर के बाद स्कूटी सड़क किनारे खड़े पेड़ से भिड़ गई, जबकि मां-बेटा उछलकर पास के सरसों के खेत में जा गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को सैफई मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतकों की पहचान हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 22 वर्षीय पंकज पुत्र बृज गोपाल और उसकी मां गुड्डी देवी पत्नी बृज गोपाल निवासी ग्राम सरसई मासूमपुर, थाना करहल, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। पंकज की शादी करीब एक माह पहले ही हुई थी। मां-बेटे की एक साथ मौत की खबर मिलते ही सरसई मासूमपुर गांव से बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण सैफई पहुंच गए। युवक की नवविवाहिता पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
कार चालक फरार, वाहन जब्त हादसे के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार और स्कूटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9jQVYOp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply