भदोही में कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी-लुंबनी मार्ग पर सर्रोई बाजार से 500 मीटर दूर पुलिया के पास सोमवार देर शाम एक 45 वर्षीय स्कूटी सवार युवक को एक ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। मृतक की पहचान ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के पूरे मुड़ियापुर के चकिया असनाव गांव निवासी राकेश कुमार राय (45) पुत्र हरिनारायण राय के रूप में हुई है। राकेश गुजरात के सूरत शहर में हलवाई का काम करते थे। वे अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए 15 दिन पहले सूरत से अपने गांव आए थे। करीब 12 दिन पहले उनकी मां का निधन हो गया था। सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे राकेश अपनी मां की तेरहवीं के लिए सर्रोई बाजार से सामान लेने स्कूटी से गए थे। सामान लेकर घर लौटते समय एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही रजपुरा चौकी प्रभारी अजय ओझा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेलर को भी जब्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। भदोही विधानसभा के जाहिद बेग भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते दिखे। मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। राकेश के तीन बेटियां और दो बेटे हैं। बड़ी बेटी रेशमी राय विवाहित हैं, जबकि ज्योति राय (20) और मीनाक्षी राय (18) अविवाहित हैं। उनके दोनों बेटे रौनक राय (8) और कार्तिक राय (6) नाबालिग हैं।
https://ift.tt/vPtls05
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply