बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र में कार्यरत गेटमैन मालगाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। हालत गंभीर बनी हुई है। घटना एनटीपीसी के एमजीआर साइड के पास की है। घायल गेटमैन की पहचान चिंतामनचक निवासी इंद्रदेव चौहान (61) के तौर पर हुई है। रेलवे से रिटायर्ड थे और एनटीपीसी में काम करते थे। पुत्र संजीत चौहान ने बताया कि पिताजी सोमवार दोपहर 2 बजे ड्यूटी करने गए थे। हादसे को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रहा है। हमलोगों को मिलने तक नहीं दिया गया। पटना में चल रहा है इलाज पुलिस ने व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं की है। एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि रात 8:30 बजे एनटीपीसी के अंदर एक व्यक्ति की दुर्घटना की सूचना मिली थी। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद पटना के फोर्ड अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। परिजनों को भी अस्पताल भेजा जा रहा है। और बताया कि उनका इलाज जारी है
https://ift.tt/ektCo7N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply