हापुड़ SP ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए सात निरीक्षकों का तबादला किया है। यह निर्णय जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया था, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए गए। इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक संतुलन बनाए रखना और जनहित में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करना है। SP केजी सिंह के अनुसार, निरीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय को थाना कपूरपुर के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर थाना हापुड़ नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी क्रम में, निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट को थाना हापुड़ नगर से स्थानांतरित कर गढ़मुक्तेश्वर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक गढ़मुक्तेश्वर के प्रभारी निरीक्षक रहे मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक का वाचक नियुक्त किया गया है। नीरज बने देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश को थाना हापुड़ देहात से हटाकर साइबर अपराध थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, निरीक्षक नजीर अली को साइबर अपराध थाने से स्थानांतरित कर साइबर सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, निरीक्षक नीरज कुमार को गढ़ मेला सेल से हटाकर थाना हापुड़ देहात का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। रघुराज सिंह, जो पहले पुलिस अधीक्षक के वाचक थे, उन्हें थाना कपूरपुर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। SP केजी सिंह ने बताया कि ये तबादले नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जिनका लक्ष्य कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है।
https://ift.tt/Drvq1TZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply