गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर की रात हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड की पुष्टि हो गई है। इस मामले में लापता तीसरे युवक अंकित सिंह का शव भी उसी पोखरी से बरामद कर लिया गया है, जहां पहले उसके साथियों विक्की और सौरभ के शव मिले थे। यह घटना 24 दिसंबर की रात एक जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय हुई थी। दो गुटों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया, जिसके बाद तीनों युवकों की हत्या कर उनके शवों को घटनास्थल के पास स्थित पोखरी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए पोखरी से विक्की और सौरभ के शव बरामद कर लिए थे। हालांकि, अंकित पिछले पांच दिनों से लापता था। अंकित की मां लगातार गहमर थाने में अपने बेटे की तलाश की मांग कर रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने पोखरी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कीं, लेकिन शुरुआती प्रयासों में सफलता नहीं मिली। इसके बाद गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके निर्देश पर पोखरी की व्यापक तलाशी के लिए आधुनिक संसाधन लगाए गए। बिहार से जनरेटर मंगवाकर लगभग 10 बीघा में फैली पोखरी का पानी निकलवाया गया और ड्रोन से स्कैनिंग भी कराई गई। आखिरकार, पुलिस को सफलता मिली और अंकित का शव भी पोखरी से बरामद कर लिया गया। तीनों शवों की बरामदगी के साथ ही तिहरे हत्याकांड की पुष्टि हो गई है, और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://ift.tt/6HvCXsU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply