उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक शराब ठेका सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहाड़पुर से शरीफाबाद संपर्क मार्ग पर बीजीमऊ गांव के पास हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान औरास थाना क्षेत्र के बड़ादेव गांव निवासी 35 वर्षीय सुधीर प्रजापति पुत्र रामलखन के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक सुधीर आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा कुरसठ स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन था। वह पिछले करीब 10 दिनों से घर नहीं गया था और ठेके पर ही रह रहा था। सोमवार सुबह वह बाइक से कुरसठ से अपने गांव बड़ादेव जा रहा था। जब सुधीर बीजीमऊ गांव के पास पहुंचा, तभी एक युवक ने हाथ देकर उसे रोकने का इशारा किया। जैसे ही उसने बाइक रोकी, पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने उसे घेर लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बेहद नजदीक से उसके सिर में गोली मार दी गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। एसपी-एएसपी समेत अफसर पहुंचे सूचना पर आसीवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल को सील कर दिया गया। कुछ ही देर में एसपी जय प्रकाश सिंह, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह, सीओ बांगरमऊ संतोष सिंह, इंस्पेक्टर बांगरमऊ अखिलेश चंद्र पांडेय, एसओजी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी, कॉल डिटेल की जांच एसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि हत्याकांड की हर पहलू से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल, आपसी संपर्क और हाल की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठेका विवाद की आशंका पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या निजी विवाद से जुड़ा हो सकता है। हालांकि प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद और पेशे से जुड़े लेनदेन समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं शराब ठेके से जुड़े विवाद के चलते तो वारदात नहीं हुई। परिजन बेहाल, गांव में मातम सुधीर की हत्या की खबर जैसे ही बड़ादेव गांव पहुंची, गांव में मातम पसर गया। सुधीर की शादी 2018 में लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के गदियाखेड़ा गांव निवासी शीतल से हुई थी। उसका एक चार साल का बेटा है। वह परिवार का मुख्य कमाने वाला था। पत्नी शीतल, मां रामपती और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। परिजनों का कहना है कि सुधीर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। पत्नी से अनबन, कोर्ट में मामला परिजनों ने बताया कि सुधीर और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ वर्षों से अनबन चल रही थी। करीब तीन साल पहले पत्नी बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। दोनों के बीच विवाद को लेकर कोर्ट में मामला भी विचाराधीन है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। जल्द खुलासे का दावा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। एसओजी को भी लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे का दावा किया जा रहा है। क्षेत्र में एहतियातन पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/4WEf1dz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply