इटावा के सैफई में एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। यह घटना नगला बिहारी के पास हवाई पट्टी पर हुई, जब एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। मृतक करहल थाना क्षेत्र के सरसई गांव के निवासी थे। घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की है। मां और बेटे मुंडन की मड़ैया स्थित मंदिर में घूमने गए थे। वहां से लौटते समय कुम्हार के पास कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौके पर ही जान निकल गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे की सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंकज यादव (पुत्र ब्रज गोपाल) और उनकी मां गीता देवी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया की पंकज यादव की शादी करीब एक महीने पहले ही हुई थी। घर में एक छोटा भाई है। पिता खेत में काम करते हैं। हाल ही में हुए बड़े बेटे की शादी से घर में खुशी का माहौल था। घटना की सूचना मिलने के बाद पंकज की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर शुरू हो गई है।
https://ift.tt/Eo4N3tf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply