जमुई में सोमवार की देर शाम अपराधियों के दुस्साहस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। अलग–अलग थाना क्षेत्रों में हुई फायरिंग की दो घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पहली घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी नदी घाट के पास हुई, जहां अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर एक महिला से नकदी और जेवरात लूट लिए। वहीं दूसरी ओर टाउन थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में दो गुटों के बीच गोली चलने की सूचना से सनसनी फैल गई। दिग्घी नदी घाट पर महिला को बनाया निशाना मोहनपुर थाना क्षेत्र की इस घटना में पीड़िता की पहचान जिन्हरा गांव निवासी इंद्रदेव साह की 60 वर्षीय पत्नी देवंती देवी के रूप में हुई है। पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार की शाम एसबीआई बैंक, जिनहरा से 20 हजार रुपए की निकासी कर सब्जी खरीदने के बाद घर लौट रही थीं। जब वह दिग्घी नदी घाट के पास पहुंचीं, तो वहां अंधेरा और सुनसान देखकर झाड़ी में छिपे अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। तीन राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत पीड़िता के अनुसार, अपराधियों ने पहले तीन राउंड फायरिंग की। अचानक गोली की आवाज से वह बुरी तरह डर गईं। इसी डर का फायदा उठाकर अपराधियों ने उनके पास मौजूद नकदी, गले की सोने की चेन और कान की बाली छीन ली। लूटे गए जेवरात का वजन करीब एक भारी बताया जा रहा है। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बाथरूम निर्माण के लिए निकाले थे रुपए देवंती देवी ने पुलिस को बताया कि लूटे गए 20 हजार रुपए उनके बड़े बेटे पंकज ने विशाखापट्टनम से घर में बाथरूम निर्माण के लिए भेजे थे। बैंक से पैसा निकालने के बाद वह सीधे घर लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में इस वारदात का शिकार हो गईं। घटना के बाद से वह सदमे में हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पुरानी चुनावी रंजिश से जोड़ रही पीड़िता पीड़िता ने इस घटना को विधानसभा चुनाव के दौरान हुई पुरानी रंजिश से जोड़ते हुए कुछ लोगों पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि चुनाव के समय मनपसंद प्रत्याशी को वोट नहीं देने को लेकर पहले उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी। उस घटना के बाद से ही परिवार को धमकियां मिल रही थीं। अब इस लूट की घटना से उन्हें आशंका है कि यह उसी रंजिश का परिणाम हो सकता है। नर्वदा गांव में गोली चलने की सूचना इधर, टाउन थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में भी सोमवार की शाम गोली चलने की सूचना से इलाके में अफरा–तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पानी पटाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग की नौबत आ गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी, फायरिंग की पुष्टि बाकी टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलने पर एसआई पवन ठाकुर को मौके पर भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में फिलहाल फायरिंग की स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की जाएगी और स्थिति स्पष्ट की जाएगी। इलाके में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल लगातार हो रही फायरिंग और लूट की घटनाओं से जिले के लोगों में भय का माहौल है। खासकर नदी घाट और ग्रामीण इलाकों में शाम ढलते ही लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुटी हुई है और अपराधियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दे रही है।
https://ift.tt/BC5juW9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply