गोरखपुर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने साथियों के साथ सड़क किनारे गंदगी साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में बने गोरखपुर के गोरखनाथ ओवरब्रिज का है, जिसका उद्घाटन 19 दिसंबर को हुआ था। ओवरब्रिज बनने के बाद कुछ लोगों ने वहां सड़क के किनारे लगी रेलिंग पर गुटखा खाकर थूक दिया था। वीडियो में दिखाई देने वाला युवक भाजपा युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी शशांक द्विवेदी हैं। वे अपने साथियों के साथ मिलकर ओवरब्रिज की रेलिंग और आसपास की जगह की सफाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही उन्हें ओवरब्रिज पर गंदगी की जानकारी मिली, उन्होंने खुद आगे बढ़कर सफाई करने का फैसला किया।
शशांक द्विवेदी समाज सेवा से जुड़े कामों में लगातार सक्रिय रहते हैं। सोमवार को वे गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे। सफाई के इस काम को लेकर जब दैनिक भास्कर ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आम जनता को भी आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे काम करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि इससे शहर की छवि पर क्या असर पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में खिचड़ी मेला लगने वाला है, जिसमें देश और विदेश से लोग गोरखपुर आते हैं। ऐसे में अगर शहर की ऐसी तस्वीर सामने जाएगी तो यह अच्छा संदेश नहीं देगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे उनके साथ जुड़ें और गोरखपुर के विकास और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार और नगर निगम का सहयोग करें।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस वीडियो को मिलियन में व्यू मिल चुके हैं। लोग युवक की पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण बता रहे हैं।
नगर निगम ने भी इस पहल की तारीफ की है। नगर निगम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए युवक के इस प्रयास को सराहा है।
https://ift.tt/rFCXagR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply