DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू:रोटरियन ने मचाया धमाल, धर्मेंद्र के गानों पर झूमें सदस्य, अन्य संस्थाओं में भी जबरदस्त प्लानिंग

गोरखपुर में जगह- जगह न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। शहर की तमाम महिला संगठनों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं। सभी ने न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अलग- अलग तरह की प्लानिंग कर रखी है। गोरखपुर के रोटरी क्लब मिडटाउन की ओर से न्यू ईयर मीट पर भव्य सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों से डांस, म्यूजिक, पले और तमाम तरह की एक्टिविटी से माहौल को खुशनुमा बना दिया। सेलिब्रेशन में बच्चों से लेकर बड़ों ने हिस्सा लिया। सभी ने जमकर मस्ती की। साथ ही धर्मेंद्र के गानों पर परफॉर्म कर उन्हें याद किया। बच्चों की परफॉर्मेंस ने मोहा मन कार्यक्रम की शुरुआत छोटे- छोटे बच्चे श्रीनिका, मनस्वी ने डांस की शानदार प्रस्तुति से मन मोहा। उसके बाद शॉर्ट प्ले सुधीर जैन, नीलम श्याम अग्रवाल, रश्मि बंका, अल्पना जैन ने किया। जिसे सभी ने खूब सराहा। अंताक्षरी में लगा बॉलीवुड गानों का तड़का
प्रोग्राम को मजेदार बनाने के लिए सदस्यों ने मिलकर भव्य अंताक्षरी भी खेला। सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गाने गाएं और जमकर नाचते नजर आएं। सभी सदस्यों की सहभागिता से बहुत जबरदस्त माहौल बन गया। पुरुषों ने जमकर लागाएं ठुमके, धर्मेंद्र को किया याद कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र की पुरुष टीम गौरव अग्रवाल, राजर्षि बंसल, आकाश अग्रवाल, मनीष गोयल,डॉक्टर सुनील वैद, रौनक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,अशोक बंका, बेनुधर पोद्दार ने फिल्म स्टार धर्मेंद्र के फिल्माए गए गाने पर जबरदस्त प्रस्तुति दी। उनकी परफॉर्मेंस से पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। क्लब की महिलाओं ने जमकर डांस किया। इस प्रोग्राम के माध्यम से उन्होंने साबित कर दिया कि धर्मेंद्र हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहेंगे। उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। सिंगिंग से जीता दिल
वहीं संदीप टेकरीवाल, सुधीर जैन, नीलम श्याम और रश्मि बंका ने बेहतरीन गाने गाकर भरपूर मनोरंजन किया । उनकी गानों को सभी सदस्यों ने मिलकर गुनगुनाया। प्रोग्राम के अंत में क्लब की अध्यक्ष अल्पना जैन और सचिव शिखा जैन ने प्रोग्राम में शामिल होने वाले सभी रोटेरियन भाईयों को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया और अन्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्य संस्थाओं ने भी की तैयारी
इसके साथ ही शहर के अन्य महिला संगठनों ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की खास तैयारी कर रखी है। किसी ने सेवा भाव का आयोजन किया है, तो किसी का सखियों के साथ मिलकर खूब एंजॉय करने का प्लान है। अग्रवाल महिला समिति की पहल वेपोराइजिंग मशीन करेंगे डोनेट अग्रवाल महिला समिति की ओर से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का एक बेहतरीन प्लान किया गया हैं। 31 दिसंबर को संस्था के सदस्यों की मदद से जिला महिला अस्पताल में वेपोराइजिंग मशीन डोनेट किया जाएगा। जिससे असहाय महिलाओं और बच्चों को मदद मिलेगी। सदस्यों का मानना है कि खुशियां बांटने से बढ़ती है। अगर सेलिब्रेशन किसी मदद करके किया जाए तो समाज के लिए बेहतर किया जा सकता हैं। समाज के लिए कुछ करके हम सभी सदस्यों को बहुत अच्छा लगता है। बच्चों के प्रोग्राम से बढ़ाएंगे मनोबल
दूसरी तरफ अग्रवाल महिला समिति बच्चों पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। 3 जनवरी को उनके लिए स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें डांस, गेम और तमाम तरह की एक्विटी करवाई जाएगी। इसके लिए पहले से ही तैयारी और रिहल्सल शुरू हो गया है। रोटरी क्लब यूफोरिया की ओर से खाटू श्याम मंदिर में विशाल भंडारा
वहीं शहर के रोटरी क्लब यूफोरिया की ओर से नए साल के मौके पर राजस्थान में स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्था के सभी सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। सदस्यों का कहना है कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भोजन करवाने से अच्छा क्या हो सकता है। इसी बहाने हमें भी थोड़ा पुण्य मिल जाएगा। हमें ऐसे सामाजिक कार्य में हिस्सा लेकर मन को बहुत शांति मिलती है। रिगालिया रिजॉर्ट में होगी जमकर पार्टी वहीं जायसवाल वीमेन क्लब की ओर से भी न्यू ईयर इव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। क्लब की सदस्यों ने शहर के रिगालिया रिजॉर्ट में 31 दिसंबर की रात में आयोजित न्यू ईयर प्रोग्राम में हिस्सा लेने का प्लान बना रखा है। सभी मिलकर उस भव्य पार्टी में शामिल होने के लिए एक्साइटेड भी हैं। सभी ने ड्रेस भी सिलेक्ट करना शुरू कर दिया है। न्यू ईयर के काउंट डाउन का साक्षी बनने के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा।


https://ift.tt/iHhVqRt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *