DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

घर में घुसकर मारेंगे, स्टेट्स लगाने वाले स्टूडेंट की हत्या:गोरखपुर में दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर लिखा-मौत का बदला लेंगे, कोई रोक नहीं सकता

गोरखपुर में कोआपरेटिव कॉलेज में घुसकर 11वीं के स्टूडेंट की हत्या इंस्टाग्राम स्टेट्स की वजह से हुई। 26 दिसंबर को हुए मर्डर के बाद स्टूडेंट सुधीर गुप्ता के दोस्त नए स्टेट्स लगाने लगे हैं, जिसमें लिखा जा रहा है- दोस्त की मौत का बदला लेंगे, रोकने वाले रोककर दिखाए। पुलिस जेन-जी दोस्तों का गुस्सा देखते हुए बारी-बारी सभी से संपर्क कर रही है, वहीं हत्या करके बाइक पर भागने वाले 4 लड़कों को ट्रेस करते हुए पुलिस 2 आरोपियों तक पहुंची है। हत्या करने वालों में विनय भी शामिल था, वो पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस विनय को तलाश कर रही है। वहीं, सुधीर गुप्ता की मां राजकुमारी देवी ने SDM दीपक गुप्ता को एक लेटर दिया है। इसमें उन्होंने मांग रखी हैं- पिपराइच के गढ़वा वार्ड में लोगों का गुस्सा देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने इस एरिया में पिकेट बढ़ा दी है, निगरानी रखी जा रही है। पढ़िए रिपोर्ट… फिल्मी अंदाज में मर्डर पहली गोली चूका, तो हाथ पकड़कर सीने में गोली मारी
पुलिस को सुधीर गुप्ता की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर उसकी ID भोला जाटव नाम से मिली थी। 5 दिसंबर को उसका बर्थडे था, दोस्तों के साथ उसने पार्टी की थी, केक काटा था। जन्मदिन के 21वें दिन उसकी हत्या तब कर दी गई, जब वो एक दोस्त को स्कूल कैंपस में बाइक सीखा रहा था। स्कूल कैंपस में उसकी हत्या भी बहुत फिल्मी अंदाज में हुई थी। जिस 17 साल के लड़के के लिए सुधीर ने स्टेट्स लिखा था- अपने जीजा के दम पर कूदते हो, घर में घुसकर मारेंगे। वो अपने साथ हिस्ट्रीशीटर विनय और साथी रोशन और ऋषभ को लेकर पहुंचा था। सुधीर कुछ समझ पाता, इससे पहले उस पर विनय ने गोली चला दी थी। पहला निशाना चूक गया। गोली सुधीर के पास से निकल गई। इसके बाद विनय, रोशन और ऋषभ सुधीर को दबोच लेते हैं, हाथ पकड़कर लेते।वहीं, 17 साल के आरोपी ने सुधीर के सीने पर गोली मार दी, सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। जिस तरह से सुधीर को मार डाला गया, ये लोगों का गुस्सा भड़काने के लिए काफी है। 17 वर्षीय आरोपी का घर सुधीर के मकान से सिर्फ 100 मीटर दूर है, इसलिए 26 दिसंबर के बाद से ही परिवार को वहां से हटा दिया गया है, ताकि गांव के लोग हमला न कर दें। हालांकि उनके घर में तोड़फोड़ की गई थी। अब सुधीर के दोस्त बदला लेने के स्टेट्स लगा रहे हैं। उसकी तस्वीरों को शेयर करके दुख जाहिर कर रहे हैं। पुलिस इन स्टेट्स को बहुत सीरियस ले रही है, इन सभी लड़कों की मानीटरिंग की जा रही है, उन्हें और उनके परिवार को संपर्क किया जा रहा है। सुधीर बोलता था, मेरे मरने पर कोई रोएगा नहीं… इंस्टाग्राम पर रावण नाम के दोस्त ने ऑडियो लगाया है- सुधीर कहता था कि मेरे मरने पर कोई नहीं रोएगा। उसके जाने के बाद आलम ये है कि भूख प्यास खत्म हो गई है। एक निवाला भी हलक के नीचे नहीं उतर पा रहा है। दोस्त तुम बहुत याद आओगे, कभी भूल नहीं पाएंगे। सुधीर सभी दोस्तों के लिए खड़ा रहता था। एक आवाज पर कहीं भी पहुंच जाता था। दोस्तों पर तो वह जान छिड़कता था। सुधीर के इंस्टाग्राम पर 264 दोस्त जुड़े हैं, जिन्होंने उसकी फोटो शेयर की है। सुधीर गुप्ता इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करता था- उम्र मत देखिए जनाब, जिगर पूरा सिस्टम हिलाने का रखते हैं…। सुधीर उर्फ भोला हर दिन डायलॉग वाली रील लगाता था। 4 आरोपियों के खिलाफ FIR, गैंगस्टर भी शामिल
सुधीर के पिता राजेश कुमार की शिकायत पर पिपराइच थाने में गढ़वा के विनय, रोशन, ऋषभ और एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। इसमें विनय के खिलाफ पहले से 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। विनय पर लूट, चोरी, मारपीट, हत्या की कोशिश और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। विनय पर गांजा बेचने का भी आरोप लगता रहा है। वहीं नाबालिग आरोपी भी कई बार मारपीट की घटना में शामिल रह चुका है। लेकिन हर बार वह बच जाता था। पहली बार हत्या के मुकदमे में उसका नाम सामने आया है। लाश गांव पहुंची, तो सैकड़ों लोग जुटे
27 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज में सुधीर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शाम 5 बजे एम्बुलेंस से पुलिस लाश लेकर घर से 200 मीटर दूर पहुंची। हंगामे के डर से गढ़वा वार्ड स्थित घर से पहले ही सड़क पर पुलिस ने एम्बुलेंस रुकवा दिया। परिवार के लोगों को भी यहीं पर बुलाया गया। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। रोते हुए मां राजकुमारी एम्बुलेंस के पास पहुंची। उन्हें सुधीर का आखिरी बार चेहरा दिखाया गया। इसके बाद चीख पुकार मच गई। करीब 10 मिनट में ही पुलिस लाश लेकर पिपराइच स्थित घाट के लिए रवाना हो गई। मां चिल्लाई- 17 साल जिसे पाला, उसे 10 मिनट में छीन लिया
मां राजकुमारी देवी बेटे की लाश देखकर चीखी- जिस बेटे को 17 साल सीने से लगाकर पाला, उसे 10 मिनट में हमेशा के लिए विदा कर दिया गया। घर की चौखट तक भी उसकी लाश नहीं लाई गई। सुधीर भारती (17) राजेश कुमार और राजकुमारी का सबसे छोटा बेटा था। पिता राजेश कुमार परिवार के साथ गांव में रहते हैं, जबकि बड़ा भाई अजीत बाहर रहकर कारपेंटर का काम करता है। भाई की हत्या की सूचना मिलते ही अजीत बदहवास हालत में घर पहुंचा। जैसे ही उसने छोटे भाई का चेहरा देखा, वह फफक-फफक कर रो पड़ा। हनुमान चौराहे पर परिजनों को अंतिम दर्शन कराए गए। मां बेटे के शव से लिपटकर बेसुध हो गईं। महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने शव को सीधे रामघाट ले जाकर भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कराया। पिपराइच के गढ़वा वार्ड में 5 थाने की फोर्स लगाई गई थी, अब भी वहां पुलिस तैनात रखी गई है। कॉलेज की छत पर टहल रहे एक अन्य छात्र पर भी चलाई थी गोली
कॉलेज में साथ पढ़ने वाले छात्र और प्रत्यक्षदर्शी राज ने बताया- वारदात के समय लंच का वक्त था। मैं कॉलेज की छत पर टहल रहा था। ग्राउंड में सुधीर एक लड़के को बाइक चलाना सिखा रहा था। तभी एक बाइक से चार लड़के आए, जिन्हें मैं पहचानता हूं। उनमें से दो ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मैं सब कुछ अपनी आंखों से देख रहा था। जब मैं घबराकर नीचे देखने लगा, तभी एक आरोपी ने मेरे ऊपर भी गोली चला दी। किसी तरह मैं बच गया। इसके बाद सभी आरोपी असलहा लहराते हुए भाग निकले। SP बोले- बच्चों को असलहा देने वाला गांव का शख्स
एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया- आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 2 लोग हमारी कस्टडी में है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी को असलहा देने वाले की भी पहचान हो गई है। जो उसी गांव का ही रहने वाला है। कुछ स्टेट्स भी जानकारी में आए हैं, उनको मानीटर किया जा रहा है। गांव में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बने, इसलिए पुलिस टीम तैनात है। ————————- ये पढ़ें – गोरखपुर के कॉलेज में घुसकर 11वीं के छात्र की हत्या, SSP के पैरों में गिरी मां, रोते हुए बोली- जान के बदले जान चाहिए गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र सुधीर दोपहर 1:30 बजे कॉलेज के मैदान में दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान चार बदमाश पहुंचे। सुधीर को देखते ही उन्होंने फायरिंग कर दी। एक गोली सुधीर के गले को चीरती हुई निकल गई। वह मौके पर ही गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर कॉलेज के छात्र दौड़ पड़े। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/5o6JEvM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *