DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कड़ाके की ठंड में वाराणसी-निगम का अलाव का दावा फेल:पार्षद प्रतिनिधि बोले- पांच पॉइंट के लिए आ रही 40Kg लकड़ी, सुपरवाइजर कर रहे खेल

‘हमने अपने वार्ड में पांच पॉइंट लिख के दिए हैं। ताकि जनता को ठंड से राहत मिल सके लेकिन सिर्फ दो पॉइंट आगा गंज कटरा और छोहरा पर लकड़ी गिर रही है। अधीनस्थ अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह से आप के पांचों पॉइंट पर लकड़ी गिरने का रिकार्ड है। वहीं सुपरवाइजर कमालू दो दिन से दो पॉइंट के लिए सिर्फ 40Kg लकड़ी गिराकर जा रहा है। ऐसे में वार्ड में लोग अलाव का अभी भी इंतजार कर रहे हैं। नगर आयुक्त को चाहिए की वो इसका भी रियल्टी चेक करें।’ ये कहना है वाराणसी नगर निगम के वार्ड नंबर- 94 कमल गढ़हा की पार्षद नूरजहां परवीन के पति और प्रतिनिधि बेलाल अंसारी का ; बेलाल ने कहा कड़ाके की ठंड में नगर निगम सिर्फ सार्वजनिक स्थलों जो 335 चयनित हैं। वहां अलाव की व्यवस्था कर रहा है। लेकिन वार्डों में नहीं। वार्ड नंबर- 63 की पार्षद शाबान अंसारी के पति और प्रतिनिधि हाजी वकास अंसारी ने भी निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कड़ाके की ठंड एक सप्ताह से अधिक से पड़ रही और लकड़ी आना दो दिन से शुरू हुई है। ऐसे में वार्ड के लोग परेशान हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद वाराणसी नगर निगम लगातार 400 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की बात कर रहा है। लेकिन इन दावों की पड़ताल में कई स्थानों पर अधीनस्थ द्वारा लापरवाही की बात सामने आयी। जिसपर दैनिक भास्कर ने वाराणसी के आदमपुर जोन के दो वार्डों में रियलिटी चेक किया। जहां ज्यादातर लोग अपने से लकड़ी जलाकर आग तापते दिखे तो पार्षदों ने नगर निगम के सुपरवाइजर पर लकड़ी चोरी का आरोप भी लगाया। पढ़िए रिपोर्ट… सबसे पहले जानते हैं वार्ड नंबर 63 जलालीपुरा में क्या है अलाव का हाल ? और कितने पॉइंट के लिए मिल रही कितनी लकड़ी ?… पांच पॉइंट लकड़ी की भेजी है डिमांड वाराणसी के जलालपुरा वार्ड की पार्षद शबाना अंसारी के पति और पार्षद प्रतिनिधि हाजी वकास अंसारी ने बताया – हमारा वार्ड नए परिसीमन के बाद बड़ा हो गया है। हमारे यहां 17000 वोटर और लगभग 35 से 40 हजार आबादी है। इस वर्ष जब वार्ड से अलाव की डिमांड मांगी गयी तो हमें संबंधित अधिकारी को 5 पॉइंट की डिमांड बनाकर भेजी थी। हमारे वार्ड में 6 मोहल्ले हैं। लेकिन एक सप्ताह से अधिक से पड़ रही कड़ाके की ठंड में पिछले दो दिनों से अलाव के लिए लकड़ी आ रही है। लेकिन महज दो पॉइंट के लिए 40 किलो लकड़ी ही नगर निगम की गाड़ी गिरा रही है। दो पॉइंट पर नाम मात्र अलावा, जनता परेशान हाजी वकास अंसारी ने कहा – दो पॉइंट पर जल रही लकड़ी भी नाकाफी है। लकड़ी एक घंटे में जलकर खत्म हो जा रही है। क्योंकि थोड़ी-थोड़ी करके हर पॉइंट पर हमें लकड़ी भेजना पड़ रहा है। नगर निगम हर वर्ष हमें लकड़ी जलाने को देता है। लेकिन इस बार अभी लकड़ी सिर्फ सार्वजनिक स्थल को नगर निगम ने 385 चिह्नित किए हैं। वहां जलाई जा रही है। जिस तरह से वार्डों में इस ठंड में लकड़ी मिलनी चाहिए थी। वह नहीं मिल रही है। लकड़ी एक जगह खत्म होने से स्थानीय लोग पार्षद पर आरोप लगा रहे हैं। नगर आयुक्त से लगाई गुहार हाजी वकास अंसारी ने नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल से गुहार लगाईं। उन्होंने कहा – वार्डों में हर साल लकड़ी हर पॉइंट पर अच्छी गिरती थी। लेकिन इस बार हमारे यहां 40 किलो लकड़ी उतारकर गाड़ी चली जा रही है। हमें ई-रिक्शा में लड़वाकर उसे अभी पॉइंट पर थोड़ी-थोड़ी उतरवाना पड़ रहा है। हमारी नगर आयुक्त से अपील है कि वार्डों में अलाव जलाये ताकि जनता परेशान न हो। स्थानीय निवासी बिस्मिल्लाह अंसारी ने बताया – ठंड जिस हिसाब से बढ़ता जा रहा है। पार्षद हम लोगों को जो लकड़ी मिल रही है। वह नाकाफी है। वार्ड में कम से काम दस पॉइंट पर लोगों को अलाव मिलना चाहिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा राहत पा सकें। अब जानिए वार्ड नंबर 94 कमलगढ़हा में क्या है अलाव का हाल ? और कितने पॉइंट के लिए मिल रही है लकड़ी… दो दिन से गिर रही अलाव की लकड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर- 94 कमलगढ़हा की पार्षद नूरजहां परवीन के पति और प्रतिनिधि बेलाल अंसारी ने बताया – बनारस में ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। ऐसे में नगर निगम अलाव के दावे कर रहा है। लेकिन वाराणसी के वार्ड नंबर 94 में अलाव की व्यवस्था अभी तक नाकाफी है। हमारे वार्ड में सिर्फ दो दिन हुए लकड़ी गिरते। हमने पांच पॉइंट पर लकड़ी की मांग की है पर सिर्फ 40 किलो लकड़ी गिराई जा रही है। वो भी सिर्फ दो पॉइंट आगा गंज कटरा और छोहरा पर जबकि हमारा डिमांड लेटर 5 पॉइंट का है। सुपरवाइजर कर रहा है खेल बेलाल अंसारी ने बताया – दो जगह लकड़ी गिरने के बारे में जब आमने अधीनस्थ अधिकारी से इस सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने कहा आप के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से 5 पॉइंट पर लकड़ी गिराई जा रही है। इसकी डिटेल रोजाना आ रही है। जबकि सुपरवाइजर कमालू सिर्फ दो स्थानों पर लकड़ी गिराकर चला जा रहा है। रिपोर्ट पांच पॉइंट की बन रही है। हमारा वार्ड बड़ा है। कुल 12000 वोटर और 25 हजार की आबादी है। क्षेत्रफल भी बड़ा है। ऐसे में हमारे यहां 8 से 10 पॉइंट पर लकड़ी गिरनी चाहिए। मुसाफिरों की मिलेगी राहत बेलाल अंसारी ने कहा – हमारे वार्ड में गोलगड्डा, अलईपुर स्टेशन, कटीली मैदान, छमुहानी, प्याले गढ़हा, छोहरा आदि बड़ी जगहों पर अलाव की जरूरत है। इससे रेहड़ी, पटरी और मुसाफिरों को राहत मिलेगी। हमारी नगर आयुक्त से अपील है कि वो वार्डों में भी ध्यान दें।


https://ift.tt/GhoCQOk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *