औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के पाता–फफूंद मार्ग पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट के पास मुंशीपुर मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मृतक की पहचान दीदारपुर निवासी 32 वर्षीय सुनील नायक पुत्र नरेश बाबू के रूप में हुई है। बताया गया कि सुनील सोमवार शाम पाता गांव से काम निपटाकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुंशीपुर मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुनील सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद बाइक सवार घायल सुनील को सड़क पर तड़पता छोड़कर फरार हो गए। उसी समय पाता प्लांट से मजदूरी कर लौट रहे ग्रामीणों ने सुनील को घायल अवस्था में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी दिबियापुर ले गई। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। बाद में ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की, जिसके बाद परिजनों को घटना की सूचना मिली। परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की। बताया गया कि सुनील नायक फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/tLKIrvT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply