स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2025 में शामिल शिक्षकों के थम्ब इम्प्रेशन एव बायोमेट्रिक मिलान की तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के आदेश के अनुसार यह प्रक्रिया 30 दिसंबर को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में संपन्न होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रजौली अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखंडों के शिक्षक पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक उपस्थित होंगे, जबकि नवादा अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखंडों के शिक्षक अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक अंगूठा लगाएंगे एवं बायोमीट्रिक मिलान कराएंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समय सारिणी के अनुसार संबंधित अनुमंडल के सभी स्थानीय निकाय शिक्षक समानता परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर मूल प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस प्रक्रिया का संचालन संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके द्वारा नामित कर्मियों की देखरेख में किया जाएगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के निर्देशन में मिलान की संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के कर्मी, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य सहयोगी कर्मी भी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहेंगे। संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी शिक्षकों की अद्यतन स्थिति से संबंधित सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि पोर्टल पर मूल प्रवेश पत्र अपलोड कर अभिलेख सुरक्षित रखा जा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि, समय और स्थल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
https://ift.tt/Nh5kmBZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply