नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। मौसम विभाग केंद्र ने पटना समेत बिहार के 22 जिलों के लिए कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 01-पटना समेत बिहार के 22 जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड बिहार में तेज ठंडी पछुआ हवा चल रही है, जिससे हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जा रही है। सोमवार को खगड़िया में ठंड के बीच बूंदाबांदी हुई। पटना, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में कनकनी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, बेगूसराय, जमुई और भागलपुर में ठिठुरन रहने का पूर्वानुमान जताया है। पूरी खबर पढ़ें 02- ‘राबड़ी आवास से चोरी हो सकता है टोंटी और कमोड’ बिहार में राबड़ी आवास से सामान की शिफ्टिंग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर आवास में मौजूद सरकारी प्रॉपर्टी की निगरानी की मांग की है। नीरज कुमार ने कहा है कि, पंखा, एसी, फर्नीचर, बाथरूम फिटिंग, टोंटी, गीजर, शौचालय में लगा कमोड, खिड़की दरवाजों के पर्दे सहित अन्य सभी सरकारी सामान सुरक्षित मिले। पूरी खबर पढ़ें 03- TRE-4 के 25 दिन में जारी होगा नोटिफिकेशन! बिहार में जल्द ही चौथे चरण में शिक्षकों की भर्ती होगी। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा TRE-4 के लिए 15 से 20 जनवरी तक BPSC को वैकेंसी भेज दिया जाएगा। 2005 में पूरे राज्य शिक्षकों की संख्या 2 लाख के करीब थी। आज के समय 5 लाख से ज्यादा हैं। पूरी खबर पढ़ें 04- शिकायत करने वालों को डिप्टी सीएम की दो टूक डिप्टी सीएम विजय सिन्हा 31 दिसंबर को सहरसा में राजस्व भूमि सुधार के अंतर्गत आ रही शिकायतों को लेकर सुनवाई करेंगे। इसे लेकर सोमवार को उन्होंने कहा, ‘राजस्व भूमि सुधार के अंतर्गत लोगों की कई शिकायतें लगातार आ रही है। लोगों की उम्मीद जगी है। हमारा प्रयास है कि भूमि विवाद पैदा करने वाले लोगों को चिह्नित करना और उसका समाधान कराना। पूरी खबर पढ़ें 05- भास्कर के ऑपरेशन सफेद जहर पर पुलिस का बड़ा एक्शन भास्कर के ऑपरेशन सफेद जहर का बड़ा असर देखने को मिला है। पटना की सबसे बड़ी पनीर मंडी में 100 से ज्यादा पुलिस वालों ने रेड की है। 5 क्विंटल से ज्यादा पनीर जब्त किया गया है। पुलिस की रेड के दौरान कई कारोबारी अपना माल लेकर इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। फूड डिपार्टमेंट ने ये कार्रवाई जंक्शन से सटे टाटा पार्क स्थित मंडी और डेयरी में की है। पूरी खबर पढ़ें 06- कृषि अधिकारी आर्यमा बरामद, क्यों गायब हुईं सस्पेंस बरकरार पटना में कृषि विभाग की अधिकारी अर्यमा दीप्ति के अचानक लापता होने और फिर 36 घंटे बाद सकुशल बरामदगी ने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 26 दिसंबर की शाम 4 बजे के बाद संपर्क टूटने से शुरू हुआ यह मामला अब दो अलग-अलग थ्योरी में बंट चुका है। एक पुलिस की थ्योरी और दूसरी ससुराल पक्ष की। पुलिस इसे सहेली को जन्मदिन का सरप्राइज देने से जुड़ा मामला बता रही है, जबकि ससुराल वाले बिना बताए घर छोड़ने और कथित अफेयर की आशंका जता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 07- जेल में कैदी ने की खुदकुशी, प्लेट से काटा गला सहरसा जेल में बंद कैदी ने गला रेतकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन का कहना है कि उसने स्टील की प्लेट से अपना गला रेतकर खुदकुशी की है। जबकि परिवार इसे हत्या बता रहा है। मामला मंडल कारा का है, जहां वो 21 महीने से बंद था। मृतक की पहचान 25 साल के सुनील साह के रूप में हुई है, जो बिहरा थाना क्षेत्र के लालगंज बारा गांव का निवासी था। पूरी खबर पढ़ें 08- हादसे के 36 घंटे बाद पटना-हावड़ा रेल यातायात बाधित जमुई में हुए रेल हादसे का असर आज सोमवार को भी देखने को मिल रहा है। पटना-हावड़ा रूट पर आज सोमवार को भी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बिहार, यूपी, झारखंड, दिल्ली और बंगाल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आज भी 17 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जबकि 13 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें 09- बेटी के अफेयर से नाराज पिता ने की प्रेमी के भांजे की हत्या ‘5 दिनों तक बेटे के लिए थाना का चक्कर लगाता रहा, आरोपियों की जानकारी दी, खोजी कुत्ता बुलाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हमारी बात किसी ने नहीं सुनी। आज बेटे की लाश घर से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर कुएं से बरामद की गई। पुलिस गंभीर होकर मामले की जांच करती तो आज मेरा बेटा जिंदा होता।’ भोजपुर में 10 साल के बच्चे की हत्या के बाद उसके पिता रजनीकांत पांडेय ने दैनिक भास्कर से बातचीत में ये बातें कही। पूरी खबर पढ़ें 10- असिस्टेंट इंजीनियर बहाली की मांग को लेकर प्रोटेस्ट पटना में असिस्टेंट इंजीनियर की बहाली मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए हैं। विश्वेश्वरैया भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। ये सभी कैंडिडेट्स बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से से आयोजित असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा में शामिल हुए थे। बहाली प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। पूरी खबर पढ़ें 11- अंगीठी हादसे में 5वीं मौत, PCS की पत्नी ने भी तोड़ा दम छपरा में अंगीठी कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। उत्तर प्रदेश के PCS अधिकारी विजय सिंह की पत्नी अमीषा का पटना के रूबन अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वो पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई थी। शुगर लेबल बढ़ गया था और बीपी काफी लो हो गया था। इस घटना में अमीषा के 2 बच्चों समेत तीन बच्चों और उनकी बुजुर्ग नानी की 2 दिन पहले मौत हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें 12- घर के बाहर खड़ी कार अचानक धू-धूकर जलने लगी नालंदा के लहेरी इलाके के खानकाह मोहल्ले में सोमवार दोपहर घर के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आग पर काबू पाने की कोशिश विफल हो गई। एक शख्स घर से बाल्टी में पानी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही। सूचना के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती कार पूरी तरह जल गई। पूरी खबर पढ़ें 13- अफेयर छिपाने के लिए मामा ने कराई भांजे की हत्या भागलपुर के 30 साल के अभिषेक की हत्या मोबाइल की किस्त को लेकर नहीं, बल्कि मामा के अवैध संबंध के कारण हुई। दरअसल, मामा का किसी महिला से अफेयर था, जिसकी जानकारी अभिषेक को थी और वो अक्सर अपने मामा को धमकी देता था कि मामी को अफेयर की बात बता देगा। ब्लैकमेलिंग के कारण ही उसकी हत्या हुई। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14- चोर बाइक स्टार्ट नहीं कर पाए को उठा कर ले गए पटना जिले के बिहटा में ठंड का मौसम आते ही चोरों का गैंग एक्टिव हो गया है। रविवार देर रात घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर एक चोर की गिरफ्तारी हुई है। घटना विशनपुरा गांव की है। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. बिहार के सभी 38 जिलों के लिए कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने बिहार के सभी 38 जिलों के लिए कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अगले एक सप्ताह में तापमान गिरने का पुर्वानुमान है। पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में 11-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने 1 जनवरी को 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/EiNyUuq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply